
आजमगढ़ जिले के सरायमीर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां 3 बच्चों की मां का दिल अपनी ससुराल के ही एक व्यक्ति पर आ गया। फिर क्या था वो अपने छोटे बेटे को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। उधर बेटे के गम में पिता की हालत खराब हो गई है। महिला के पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा दी है।
आपको बता दें कि आजमगढ़ के सरायमीर थानाक्षेत्र में 8 साल पहले एक महिला की शादी हुई थी। इसी बीच महिला पति के साथ दिल्ली चली गई। वहां फोन के जरिए वह पति के गांव के हो एक व्यक्ति से बात करने लगी। दोनों का प्रेम परवान चढ़ा तो युवक भी दिल्ली पहुंच गया। दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें भी खा लीं ।फिर क्या था महिला अपने छोटे बेटे और गहने ले कर घर से प्रेमी के साथ फरार हो गई। उधर पति ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी। जब युवक उस महिला को लेकर गांव पहुंचा तब परिजनों को इस बारे में जानकारी मिली। परिजन उस युवक के घर पहुंच कर बच्चे को वापस मांगने लगे ।
उसके बाद उस महिला ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर पुलिस से शिकायत दर्ज करा दी। उधर वीडियो कॉल में छोटे बेटे को देख कर पिता बेहोश हो गया। पुलिस ने ससुराल वालों की कोई गलती न देखकर कार्रवाई से इंकार कर दिया है।
Published on:
27 Jan 2025 10:48 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
