
आजमगढ़ में बकरीद के त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट रहा. जिले के नगर सहित ग्रामीण इलाकों की मस्जिदों में बृहस्पतिवार को अकीदत के साथ ईद उल-अजहा की नमाज अदा की गई। जिले में कुल 643 में 296 ईदगाह व 347 मस्जिद स्थानों पर बकरीद की नमाज अदा की गयी। जहां लोग गले मिलकर बकरीद की बधाई दी, वहीं मस्जिद के इमामों ने अमन और शांति के लिए दुआएं मांगी।
जिले में प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए ईदगाहों तथा मस्जिदों पर सुबह से ही सुरक्षा की दृष्टि से भारी तादाद में पुलिस फोर्स व पीएससी की तैनाती की गई। संवेदनशील स्थलों की ड्रोन से निगरानी की जा रही। जनपद के नगर क्षेत्र में बदरका ईदगाह के मैदान व नगर के अन्य मस्जिदों में नमाजी नमाज अदा की। वहीं जिले में ग्रामीण क्षेत्रों के मुबारकपुर, निजामाबाद, सरायमीर, फूलपुर, लालगंज, बिलरियागंज, महराजगंज, अतरौलिया सहित अन्य स्थानों पर भी अकीदत के साथ लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की है।
बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में सेवई और मिठाई खाकर पर्व मनाया। जिले के अधिकारी नमाज के दौरान भ्रमण कर हालत का जायजा लेते रहे। एडीएम प्रशासन ने बताया कि आज ईदउलजूहा की नमाज़ शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई, सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। लोगों से शांति के साथ कुर्बानी की अपील की गई है, पुरे ईदगाह पर सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है।
Published on:
29 Jun 2023 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
