7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Azamgarh News: एक लाख के इनामी को पुलिस ने लिया रिमांड पर

28 मार्च की रात लगभग 11 बजे, दावत से लौटते समय प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान (28) की बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतक की मां शिवकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता मैंकू यादव फरार चल रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh news

Azamgarh news, Pic- patrika

आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान हत्याकांड में मुख्य आरोपित मैंकू यादव को पुलिस ने 21 जून को मऊ न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को घटनास्थल पर ले जाकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान भी चलाया।

मैकू यादव ने न्यायालय में किया था सरेंडर

प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरौली गांव निवासी मैंकू यादव पुत्र कन्हैया उर्फ रामचंद्र यादव पर आजमगढ़ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। लगातार बढ़ते दबाव के चलते वह 16 जून को मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है। इसके बाद कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उसे रिमांड पर लेकर जीयनपुर-नरहन मार्ग स्थित भट्ठे के समीप घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां चार घंटे तक पूछताछ व सघन तलाशी अभियान चलाया गया।

गौरतलब है कि 28 मार्च की रात लगभग 11 बजे, दावत से लौटते समय प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान (28) की बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतक की मां शिवकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता मैंकू यादव फरार चल रहा था।

पुलिस ने रिमांड के दौरान मैंकू से हत्या के कारणों, साजिश में शामिल अन्य लोगों और हथियार की बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।