आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बहुचर्चित प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान हत्याकांड में मुख्य आरोपित मैंकू यादव को पुलिस ने 21 जून को मऊ न्यायालय से रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित को घटनास्थल पर ले जाकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए तलाशी अभियान भी चलाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भरौली गांव निवासी मैंकू यादव पुत्र कन्हैया उर्फ रामचंद्र यादव पर आजमगढ़ पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। लगातार बढ़ते दबाव के चलते वह 16 जून को मऊ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर चुका है। इसके बाद कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में उसे रिमांड पर लेकर जीयनपुर-नरहन मार्ग स्थित भट्ठे के समीप घटनास्थल पर ले जाया गया, जहां चार घंटे तक पूछताछ व सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
गौरतलब है कि 28 मार्च की रात लगभग 11 बजे, दावत से लौटते समय प्रॉपर्टी डीलर अश्वनी चौहान (28) की बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। मृतक की मां शिवकुमारी की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। इस मामले में अब तक 10 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन मुख्य साजिशकर्ता मैंकू यादव फरार चल रहा था।
पुलिस ने रिमांड के दौरान मैंकू से हत्या के कारणों, साजिश में शामिल अन्य लोगों और हथियार की बरामदगी को लेकर गहन पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।
Updated on:
24 Jun 2025 11:05 am
Published on:
23 Jun 2025 02:23 pm