10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Azamgarh News: आजमगढ़ की प्रीति यादव ने रचा इतिहास, U17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन

जनपद की होनहार बेटी प्रीति यादव ने एक बार फिर आजमगढ़ का नाम रोशन किया है। प्रीति ने अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम में चयनित होकर इतिहास रच दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

Azamgarh news: आजमगढ़ जनपद की होनहार बेटी प्रीति यादव ने एक बार फिर आजमगढ़ का नाम रोशन किया है। प्रीति ने अंडर-17 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम में चयनित होकर इतिहास रच दिया है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 28 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक ग्रीस की राजधानी एथेंस में आयोजित होगी, जहां प्रीति 40 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

प्रीति यादव मूल रूप से ढकवा गांव, पोस्ट मुबारकपुर की निवासी हैं। वह मुन्ना यादव की पुत्री हैं और उन्होंने कुश्ती की प्रारंभिक शिक्षा नीबी अखाड़े से प्राप्त की। वर्तमान में प्रीति वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज, गोरखपुर में शिक्षा और कुश्ती प्रशिक्षण ले रही हैं। 7 जुलाई को नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित ट्रायल्स में प्रीति ने 40 किलोग्राम भार वर्ग में पहला स्थान हासिल कर भारतीय टीम में स्थान सुनिश्चित किया।

प्राप्त सफलता पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रीति का चयन आजमगढ़ के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रीति अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी जनपद का नाम ऊंचा करेंगी।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के सचिव सुरेश चंद्र उपाध्याय, उपाध्यक्ष विजय शंकर यादव, आनंद देव उपाध्याय, शंभू नाथ यादव, जय प्रकाश यादव, लालचंद यादव, ज्ञान शंकर पहलवान, कोमल पहलवान, राम अवध यादव, राधा मोहन गोयल, भईया लाल, सुरेश यादव, बुझारत यादव, जोगेंद्र यादव, युगांत उपाध्याय, रामवृक्ष यादव, गोविंद यादव, दीपक सिंह और जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रवीण कुमार ने प्रीति को उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई और शुभकामनाएं दीं।

प्रीति की इस सफलता से आजमगढ़ में खुशी की लहर दौड़ गई है और क्षेत्रीय खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिला है।