10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Azamgarh News: अखिलेश के आगमन की तैयारियां तेज, 3 जुलाई को आजमगढ़ में करेंगे गृहप्रवेश

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन जुलाई को आगमन प्रस्तावित है। वह अनवरगंज में सपा कार्यालय के उद्घाटन के लिए आने वाले हैं। इस सिलसिले में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में बुधवार को फ्रंटल संगठनों की बैठक हुई। इसमें आयोजन के लिए जिम्मेदारी दी गई।

less than 1 minute read
Google source verification
maulana took jibe at akhilesh yadav saying about sir no muslim vote cut bareilly news

माजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर मौलाना ने कसा तंज। PC: IANS

Akhilesh Yadav in Azamgarh: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तीन जुलाई को आगमन प्रस्तावित है। वह अनवरगंज में सपा कार्यालय के उद्घाटन के लिए आने वाले हैं। इस सिलसिले में जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय में बुधवार को फ्रंटल संगठनों की बैठक हुई। इसमें आयोजन के लिए जिम्मेदारी दी गई।


जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में उत्साह है। उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में जिले के कोने-कोने से पार्टी समर्थक शामिल होंगे। सभी फ्रंटल संगठन अपने-अपने संगठनात्मक ड्रेस में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। जिन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार ने प्रदेश को अघोषित आपातकाल में झोंक दिया है। साहित्यकारों, लेखकों, बुद्धिजीवियों और राजनेताओं पर मुकदमे लादकर डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि प्रदेश का युवा भाजपा सरकार के दमन और अत्याचार के सामने झुकने वाला नहीं है।


जिला अध्यक्ष ने कहा कि युवाओं के हाथ में ही सामाजिक और राजनीतिक बदलाव की चाबी है और साल 2027 में अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाना ही समाजवादी कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है। बैठक में रामजीत यादव राष्ट्रीय सचिव अंबेडकर वाहिनी, जवाहिर यादव राष्ट्रीय सचिव शिक्षक सभा, अजीत कुमार राव राष्ट्रीय सचिव अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ, दुर्गेश यादव जिला अध्यक्ष युवजन सभा, गुलाब राजभर जिला अध्यक्ष, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ आदि उपस्थित थे।