
UP police, Pic- Patrika
Azamgarh Police News: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इस हमले में बरदह थाने के थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में थाना प्रभारी को खेत में गिराकर पीटते हुए देखा जा सकता है, जबकि भीड़ 'मार डालो' के नारे लगाती नजर आ रही है।
घटना छह जून की बताई जा रही है, जब बर्रा गांव में डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी और पुलिस टीम को ग्रामीणों ने घेर लिया और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान थाना प्रभारी के सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं, जबकि चार अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
पुलिस ने हमले के मामले में तत्परता दिखाते हुए अब तक 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में फूलचंद, सर्वेश, लकी, गौतम सहित कई नाम शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो डंडे और एक बोरी ईंट के टुकड़े भी बरामद किए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही डीआईजी सुनील कुमार सिंह ने अस्पताल पहुंचकर घायल थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह का हालचाल जाना। चिकित्सकों ने उन्हें फिलहाल घर पर आराम करने की सलाह दी है।
पुलिस ने इस मामले में 24 नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही गांव की कई महिलाओं समेत 40 अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और घटना में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
Published on:
19 Jun 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
