17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Azamgarh News: आकाशीय बिजली गिरने से तीन की मौत, मचा कोहराम

अतरौलिया क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

Azamgarh news
Azamgarh news, Pic- patrika

Azamgarh news: आजमगढ़ जनपद के अतरौलिया क्षेत्र में गुरुवार को आकाशीय बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोग झुलस गए। घटनाओं से इलाके में हड़कंप मच गया और परिजनों में कोहराम मच गया।

पहली घटना अतरौलिया थाना क्षेत्र के जोहबतपुर गांव की है, जहां खेत में रोपाई कर रही महिलाओं पर अचानक वज्रपात हो गया। इस हादसे में 16 वर्षीय अंतिमा पुत्री मंटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मजदूरी पर रोपाई कर रही आठ अन्य महिलाएं झुलस गईं। सभी घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

दूसरी घटना सेनपुर गांव की रहने वाली 23 वर्षीय युवती ज्योति पुत्री राजाराम के साथ हुई। वह सुखीपुर क्षेत्र में सिलाई सीखने जा रही थी कि रास्ते में वज्रपात की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

तीसरी घटना भीलमपुर छपरा गांव की है, जहां 55 वर्षीय श्रीराम राजभर पुत्र रामभवन अपनी गायों को चरा रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से उनकी और उनकी एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।

तीनों घटनाओं के बाद संबंधित गांवों में मातम का माहौल है। प्रशासन की ओर से राहत एवं मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। स्थानीय पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।