
azamgarh news
आजमगढ़ के बरदह थानांतर्गत एक गांव में अज्ञात नंबर से फोन करके साइबर अपराधियों ने पिता से 1 लाख 70 हजार रुपए ऐंठ लिए। इस संबंध में पीड़ित ने बरदह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
बरदह थाना में तहरीर देते हुए अबुतराब पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी ग्राम उसरी खुर्रमपुर, थाना ने बताया कि 7 मार्च को उसके मोबाइल पर मो0 इकबाल निवासी बेतिया मध्य प्रदेश का अपने आईडी एलेकस अब्दुल्लाह खान द्वारा मुझे फोन करके बताया कि आपका बीजा खत्म हो गया है। आपके लड़के अबुल्लाह को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार करके सउदी अरब रेयाज में बैठाया गया हैं। आप तत्काल मेरी आईडी एकाउण्ट में 1,70,000-00 तुरन्त भेजो नहीं तो सउदी अरब के जेल में डाल दिया जायेगा। मैं डरा सहमा उसके खाते में 1.70 हजार रुपए भेज दिया। जब मैंने अपने पुत्रों एवं स्वयं द्वारा जानकारी किया गया तो पता चला कि मेरे साथ धोखाधड़ी हो गयी है।
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।
Published on:
27 Mar 2025 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
