
पोस्टमार्टम हाउस में खराब पड़ा फ्रीजर
पत्रिका न्यूूज नेेटवर्क
आजमगढ़. जिदां इंसान तो दूर आजमगढ़ जिले के स्वास्थ्य महकमें के लोग मुर्दों की भी कद्र नहीं करते हैं। अभी एक महीने पहले पोस्टमार्टम हाउस में चूहोें द्वार शव कतरने का मामला सामने आया था इसके बाद भी विभा नहीं जागा और दो महीने से खराब पड़े पोस्टमार्टम हाउस के फ्रीजर को ठीक नहीं कराया गया। परिणाम है कि इस तेज उमस में लाशें खराब हो रही है। अधिकारी वजट आभाव का रोना रोे रहे हैं।
बता दें कि यूपी में योगी सरकार बनने के बाद जिले में 52 लाख की लागत से आधुनिक पोस्टमार्टम हाउस का निर्माण कराया गया। एक साल पहले पोस्टमार्टम हाउस तैयार हुआ तो इसे सीएमओ को हैंडओवर कर दिया गया। बचा हुआ काम स्वास्थ्य विभाग को पूरा कराना था लेकिन आज तक कोई काम नहीं हुआ।
वहीं दूसरी तरफ शासन ने शवों को सुरक्षित रखने के लिए 2018 में ही छह फ्रीजर भेजे थे, लेकिन उसको प्रयोग में लाने में लगभग एक साल लग गए। 2019 में फ्रीजर तो लगाए गए, लेकिन इलेक्ट्रानिक पैनल लगाने में एक साल लग गए। मंडलायुक्त ने मामले को संज्ञान लिया तो उसके बाद फ्रीजर चलाने के लिए इलेक्ट्रिक पैनल लगाया गया, लेकिन पैनल लगने के बाद दो फ्रीजर भी खराब हो गए।
वर्तमान समय में छह में से चार फ्रीजर खराब पड़े हैं। प्रतिदिन यहां आठ से दस शव पहुंच रहे है। हालत यह है कि गर्मी के कारण शव खराब हो जा रहे हैं लेकिन विभाग को इसकी बिल्कुल भी चिंता नहीं है। इस मामले में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके मिश्र का कहना है कि मामला संज्ञान में है। दो माह से चार फ्रीजर खराब पड़े है। शासन को पत्र भेजा गया है। बजट आते ही मरम्मत का कार्य शुरू होगा।
BY Ran vijay singh
Published on:
14 Jul 2021 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
