
आजमगढ़ पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से करीब सात लाख रुपये का 70 किलो गांजा जब्त किया। तस्करी के लिए इस्तेमाल किया गया ऑटो भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना पुलिस और स्वाट टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि तस्कर गांजे की बड़ी खेप लेकर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने रानी की सराय थाने से करीब सेमरहा अंडरपास के पास वाहन चेकिंग अभियान चालू किया। पुलिस ने एक संदिग्ध ऑटो को रोका, जो खाली नजर आ रहा था और उसमें कोई सवारी नहीं थी। जांच के दौरान पुलिस को ऑटो की छत कुछ मोटी लगी जिससे संदेह हुआ। जब छत की परत हटाई गई तो अंदर बने चैंबर में गांजे की थैलियां मिलीं।
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बिहार के गोपालगंज थाना क्षेत्र के एकडेवरा वार्ड नं.11 के निवासी मास्टर साहनी और उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र के छित्रवली गांव निवासी सुरेंद्र यादव के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे पिछले 10 सालों से गांजे की तस्करी कर रहे थे और पुलिस से बचने के लिए हर बार नई तरकीब अपनाते थे।
आरोपियों ने पुलिस को जानकारी दी कि वे उड़ीसा के झारसुगुड़ा से गांजा खरीदते थे और उसे ऑटो की छत में बने गुप्त चैंबर में छिपाकर लाते थे। इसके बाद वे इसे सोनभद्र, चंदौली और आजमगढ़ के रास्ते बिहार ले जाकर ऊंचे दामों में बेचते थे। इस तस्करी से होने वाले मुनाफे को वे आपस में बांटकर अपनी जरूरतें पूरी करते थे।
पुलिस ने तस्करों के पास से 70 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत करीब सात लाख रुपये आंकी गई है। इसके अलावा पुलिस ने उनके पास से एक हजार रुपये नकद, दो मोबाइल फोन और तस्करी में इस्तेमाल किया गया ऑटो भी जब्त कर लिया है।
Published on:
27 Mar 2025 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
