आजमगढ़। शाहगंज- आजमगढ़ रूट पर खानजहां हाल्ट के पास शाम के समय मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया जिसमें लगभग तीन घंटे कैफियत व पैसेंजर ट्रेन का आवागमन बाधित रहा। इससे यात्रियों को उमस भरी गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि शाहगंज से आजमगढ़ जा रही मालगाड़ी जैसे ही खानजहां हाल्ट के समीप शाम करीब पांच बजे पहुंची कि उसका इंजन फेल हो गया। इसके कारण शाहगंज से बलिया जा रही पैसेंजर ट्रेन को शाहगंज में ही रोक दिया।