18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालगाड़ी का इंजन फेल, तीन घंटे बाधित रहा रुट

मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया जिसमें लगभग तीन घंटे कैफियत व पैसेंजर ट्रेन का आवागमन बाधित रहा। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Astha Awasthi

Jul 31, 2015

malgadi

malgadi

आजमगढ़। शाहगंज- आजमगढ़ रूट पर खानजहां हाल्ट के पास शाम के समय मालगाड़ी का इंजन खराब हो गया जिसमें लगभग तीन घंटे कैफियत व पैसेंजर ट्रेन का आवागमन बाधित रहा। इससे यात्रियों को उमस भरी गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बता दें कि शाहगंज से आजमगढ़ जा रही मालगाड़ी जैसे ही खानजहां हाल्ट के समीप शाम करीब पांच बजे पहुंची कि उसका इंजन फेल हो गया। इसके कारण शाहगंज से बलिया जा रही पैसेंजर ट्रेन को शाहगंज में ही रोक दिया।

उधर आजमगढ़ से दिल्ली जा रही कैफियत एक्सप्रेस 5.15 बजे दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन पहुंची तो रूट बाधित होने के कारण उसे वहीं रोक दिया गया। इसके बाद कैफियत एक्सप्रेस के इंजन से मालगाड़ी को दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन ले जाया गया तब जाकर लगभग 7.30 बजे कैफियत एक्सप्रेस आगे को रवाना हुई। मालगाड़ी का इंजन खराब होने के कारण लगभग तीन घंटे आवागमन बाधित रहा। दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर सतीश कुमार ने बताया कि मालगाड़ी के इंजन का प्रेशर फेल हो गया था। इसलिए तीन घंटे रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।

ये भी पढ़ें

image