25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेल जाने से टूटा नहीं, मजबूत हुआ हूं: बाबू सिंह कुशवाहा

स्वागत समारोह के दौरान कार्यकर्ताओं में भरा जोश 

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 09, 2016

babu singh

babu singh

आजमगढ़. जन अधिकार मंच के संयोजक एवं पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनआरएचएम घोटाले में मैं जेल नहीं गया। मैं जेल इसलिये गया कि मैंने सोचा कि जिन लोगों को शासन सत्ता में हिस्सेदारी नहीं मिली है। मंत्री रहते हुए उन्हें हिस्सेदारी देना शुरू करूं। बसपा के लोगों को यह नागवार गुजरा और षडयंत्र के तहत मुझे जेल में डलवा दिया गया। मैं जेल जाने से टूटा नहीं, बल्कि मजबूत हुआ हूं। क्योंकि आपका आशीर्वाद मेरे साथ था। हम वही लड़ाई जन अधिकार मंच के माध्यम से जारी रखेंगे।

श्री कुशवाहा शनिवार को मेहता पार्क में आयोजित जनसम्पर्क यात्रा के स्वागत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जनसम्पर्क यात्रा का 14वां जनपद है और आपके समर्थन से सभी पार्टियां घबरा रही हैं। यही नहीं वे लोग आपके संघर्ष की ताकत को कमजोर करने के लिए प्रत्याशी व पद इधर-उधर करने लगे हैं लेकिन अब किसी भी कीमत पर घबराने की जरूरत नहीं है। हम लोगों को राजसत्ता तक पहुंचने के लिए रास्ता तय करना है।

एक ही लक्ष्य रखना है कि अब हम वोट बैंक नहीं बनेंगे। आज तक हम विधायक व सांसद बनाते थे लेकिन अब अति पिछड़ों, अति दलितों, शोषितों व वंचितों को अपनी राजसत्ता के लिए अपना राजा बनाने की जरूरत है, जो राजा आपके वोट से बनता है। अब मैं केवल राजा बनाने के लिए वोटिंग मशीन में वोट डालने की अपील करने आया हूं।

जब तक हम बंटे रहेंगे, हमारा शोषण होता रहेगा। समारोह को राष्ट्रीय महासचिव सुरेंद्र सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच महेंद्र कुशवाहा, रामसनेही उमरे, रमेश शाक्य फौजी, पूर्व राज्यमंत्री डा. ओपी मौर्य, राजेंद्र पाल, आईपी सिंह, विजय बहादुर, फूलचंद निषाद, राकेश मौर्य आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कैलाश मौर्य व संचालन ऋषिदेव मौर्य ने किया। बृजेश मौर्य, रामबिलास मौर्य, नीलू मौर्य, काशी मौर्य आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके पूर्व जनसम्पर्क यात्रा के आजमगढ़ पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।

ये भी पढ़ें

image