24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भकोले सिंह गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, रेस्टोरेंट संचालक से मांग रहे थे रंगदारी

आजमगढ़ जिले की पुलिस ने शातिर अपराधी भकोले सिंह गैंग के चार सदस्यों को गुरुवार को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से अवैध असलहा बरामद हुआ है। उक्त बदमाशों ने हाल ही में रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी मांगी थी।

2 min read
Google source verification
पुलिस हिरासत में आरोपी

पुलिस हिरासत में आरोपी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. रानी की सराय थाने की पुलिस ने क्षेत्र में स्थित एक रेस्टोरेंट संचालक से फोन कर रंगदारी मांगने वाले तथा रुपए न देने पर जान से मारने की धमकी देने वाले शातिर अपराधी सुजीत सिंह उर्फ भकोले गैंग के चार गुर्गों को गुरुवार की सुबह सेमरहा अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक बदमाश के पास से अवैध असलहा भी बरामद किया है। बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के बद्दोपुर ग्राम निवासी सुमित कुमार चौबे पुत्र अशोक चौबे रानी की सराय क्षेत्र में रेस्टोरेंट का संचालन करते हैं। मंगलवार को रेस्टोरेंट संचालक सुमित कुमार ने स्थानीय थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के उतरौला ग्राम निवासी सुजीत सिंह उर्फ भगोले पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह एवं उसके गिरोह के सदस्यों द्वारा फोन पर धमकी देते हुए रंगदारी टैक्स की मांग की गई। धमकी देने वालों ने मांग पूरी न करने पर पीड़ित का अपहरण करने एवं रेस्टोरेंट के सामान आदि उठा ले जाने की धमकी दी है।

इस मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी सुजीत सिंह भकोले व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मामला पंजीकृत किया था। विवेचना के दौरान इस मामले में शहर कोतवाली क्षेत्र के हाफिजपुर निवासी सूरज सिंह पुत्र राजकुमार सिंह, मुबारकपुर क्षेत्र के चकिया निवासी अशद जमाल पुत्र इरशाद जमाल, रानी की सराय क्षेत्र के नीबी ग्राम निवासी सत्यम विश्वकर्मा पुत्र कमला प्रसाद तथा मऊ जिले के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बन्दी कला निवासी खलील पुत्र शमीम का नाम प्रकाश में आया। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि भकोले गैंग के चारों सदस्य क्षेत्र के सेमरहा अंडरपास मार्ग के पास मौजूद हैं। पुलिस ने बताए गए स्थान पर दबिश देकर सभी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।