समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, गुरुवार को अखिलेश यादव आजमगढ़ में पार्टी दफ्तर के कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान समारोह में बने मंच के पास एक शख्स जबरन बैरिकेट्स कूदकर घुस गया। ये शख्स तमाम सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए मंच पर चढ़ने की कोशिश करने लगा। गनीमत ये रही कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे तुरंत रोक लिया। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह ये युवक अचानक बैरिकेट्स कूदकर हाथ जोड़ता हुआ मंच की तरफ आगे बढ़ रहा है। वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी उसे बार-बार रोकने की कोशिश कर रहे हैं.. लेकिन वो मंच पर जाने की जिद कर रहा है। इस दौरान वो सैंडल खोलकर मंच के नीचे ही ड्रामा करने लगा और लोटपोट हो गया। जब वो नहीं माना तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया। ये युवक कौन है.. इस बारे में फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वो किस मकसद से आया था। मगर, समाजवादी पार्टी ने प्रशासन पर कार्यक्रम को बिगाड़ने की साजिश करने का आरोप लगाया है।