17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम की रैली को सफल बनाने के लिए प्रचार वाहन रवाना

पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाई कमर कसकर मैदान में कूद गए हैं  

2 min read
Google source verification
BJP Campaign

BJP Campaign

रिपोर्ट:-रणविजय सिंह
आजमगढ़. पीएम मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए भाजपाई कमर कसकर मैदान में कूद गए हैं। कई जिलों के नेता आजमगढ़ में डेरा डाले हुए हैं। भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री प्रेमचंद मिश्र व क्षेत्रीय मंत्री अजय तिवारी ने गुरूवार को कंधरापुर में हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन रवाना किया।

यह भी पढ़े:-बीजेपी के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है इस बड़े नेता का पर्दे से गायब होना

क्षेत्रीय महामंत्री प्रेमचन्द मिश्र ने कहा कि 14 जुलाई को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनपद में आगमन हो रहा है। वह पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करेंगे। यह एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इस योजना से पूर्वांचल में लोगों को रोजगार के सुअवसर प्रदान होगें। प्रधानमंत्री ने पूर्वांचल का विकास करने के लिए पूर्वांचल में ही अपना संसदीय क्षेत्र बनाया। यह सब हम पूर्वांचलवासियों के लिए गौरव की बात है। केन्द्र व प्रदेश सरकार की कई योजनाएं गोपालपुर विधानसभा में चल रही है और लोगों को इसका लाभ भी मिल रहा है।
उन्होने कहा कि यह रैली गोपालपुर विधानसभा में हो रही है इसलिए अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम लोग उक्त रैली को सफल बनाने के लिए लाखों की संख्या में सम्मिलित होकर रैली को ऐतिहासिक बनाने का काम करें। इस विधानसभा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को रैली में आने के लिए अपील करें। इस अवसर पर पूर्व प्रत्याशी श्रीकृष्ण पाल, जिलामंत्री विनोद उपाध्याय, हरिवंश मिश्रा, अंकुर जायसवाल, बहूगुणा मद्धेशिया, रमेश मौर्या, अवनीश राय, मनोज, रामवृक्ष मौर्य, दीपू गौड़, अमित जायसवाल, मोनू राय, विनोद राय आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े:-मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद भारत आ सकता यह शूटर, कभी रहा खास रिश्ता

बीजेपी के लिए बेहद खास है मुलायम का आजमगढ़
बीजेपी के लिए मुलायम सिंह यादव का ससंदीय क्षेत्र बेहद खास है। पीएम नरेन्द्र मोदी की लहर के बाद भी मुलायम सिंह यादव ने यहां पर बीजेपी के बाहुबली प्रत्याशी रमाकांत यादव को पटखनी दे दी थी। अब मुलायम सिंह यादव इस सीट पर चुनाव नहीं लडऩे वाले हैं। लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट को जितने के लिए बीजेपी ने दांव चलना शुरू कर दिया है। पीएम नरेन्द्र मोदी की रैली से साफ हो जाता है कि इस बार बीजेपी ने राहुल गांधी, मायावती व अखिलेश यादव के महागठबंधन को आजमगढ़ में तगड़ी चुनौती देने की खास तैयारी की है।

यह भी पढ़े:-पीएम नरेन्द्र मोदी के आगमन के पहले डिटर्जेंट से धोया जा रहा डिवाइडर