25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश को मिला भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ का साथ, पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर में कर दी बड़ी मांग

निरहुआ ने सीबीआई जांच की मांग कर संकेत दे दिया है कि वो आने वाले दिनों में योगी सरकार के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करने से नहीं चूकेंगे

2 min read
Google source verification
pushpendra yadav enconter case

निरहुआ ने सीबीआई जांच की मांग कर संकेत दे दिया है कि वो आने वाले दिनों में योगी सरकार के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करने से नहीं चूकेंगे

आजमगढ़. कुछ दिनों तक लगातार पूर्व सीएम अखिलेश यादव की खिलाफत करने वाले निरहुआ ने एक मुद्दे पर अखिलेश की राह पकड़ लिया है। भाजपा के नेता और आजमगढ़ संसदीय सीट से बीजेपी के प्रत्याशी रहे भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अखिलेश के मन की बात कर दिया है। उन्होने यूपी के चर्चित पुष्पेन्द्र यादव एनकाउंटर पर कहा है कि इस मामले की सीबीआई जांच होना चाहिए। जहां भाजपा का कोई भी नेता इस मुद्दे पर खुलकर बोलना नहीं चाहा वहीं निरहुआ ने सीबीआई जांच की मांग कर संकेत दे दिया है कि वो आने वाले दिनों में योगी सरकार के खिलाफ भी अपनी आवाज बुलंद करने से नहीं चूकेंगे।

बतादें कि मंगलवार को भाजपा के नेता ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा, 'आपसे विनम्र निवेदन है की झांसी में हुए पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में सीबीआई जांच करा कर मामले का सच सामने लाया जाये।

बतादें कि 6 अक्टूबर की सुबह मोंठ इंस्पेक्टर पर गोली चलाने वाले पुष्पेंद्र यादव को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. पुलिस के मुताबिक, गुरसराय इलाके में पुलिस टीम को देखकर पुष्पेंद्र ने फायरिंग की थी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से पुष्पेंद्र घायल हो गया था. घायल आरोपी को लेकर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची थी जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

जिसके बाद लगातार समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पुष्पेन्द्र के घर गये थे। परिवार वालों से मुलाकात किया था। पूर्व सीएम ने आरोप लगाया था कि योगी राज में यादवों को टार्गेट किया जा रहा है और पुष्पेन्द्र यादव का एनकाउंटर इसी का नतीजा है। अखिलेश ने सीबाआई जांच की मांग भी की थी।
इसके बाद देश भर के यादव नेताओं ने इसपर एकजुटता दिखाते हुए योगी सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद किया था। मंगलवार को भाजपा नेता दिनेश लाल ने भी सीबाआई जांच की मांग कर सच सामने लाने की बात कर दिया।