आजमगढ़. सोमवार को शाम 4.42 से सूर्यास्त तक बुध परागमन की खगोलीय घटना घटित होने वाली है। यह बुध परागमन इस शताब्दी की दुर्लभ खगोलीय घटना है। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक आमिर जमाल खां ने कहा कि यदि कोई ग्रह सूर्य के डिस्क के सामने से गुजरे और पृथ्वी से दिखाई दे तो इस खगोलीय घटना को ग्रह का परागमन कहते हैं। परागमन के दौरान काला धब्बा सूर्य की सतह पर गतिमान नजर आता है। हमें पृथ्वी से सिर्फ बुध एवं शुक के परागमन दिख सकते हैं। सोमवार को इस दुर्लभ क्षण के जिले के सैकड़ों लोग साक्षी बनेंगे।