14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आभूषण की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाएगी ब्लैक पॉटरी

दिल्ली के निमई ज्वेलरी मार्केट में इसकी अधिक मांग हैं, जहां से देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेशों के खरीदार आते हैं।

2 min read
Google source verification
Black Pottery

ब्लैक पॉटरी

आजमगढ़. निजामाबाद की विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पॉटरी किसी परिचय का मोहताज नहीं है। हस्तशिल्पियों के उत्पाद गुलदस्ता, कलमदान, देवी-देवताओं की मूर्ति अब तक डायनिंग हाल की शोभा बढ़ा रही थी, लेकिन अब ब्लैक पॉटरी आभूषण के रूप में ख्याति प्राप्त करने को बेताब है।


भारतीय शिल्प संस्थान (आइआइसीडी) जयपुर से क्रॉफ्ट डिजाइोनग में डिप्लोमा करने वाली जिले के रैदोपुर निवासी पारुल अग्रवाल ब्लैक पॉटरी उत्पाद को एक अलग रूप में पहचान दिलाने के लिए छह माह तक क्राफ्ट ज्वैलरी की डिजाइोनग की। संस्था के माध्यम से इंडिया स्टोरी कोलकाता में दिसंबर 2018 को आयोजित क्राफ्ट मेले में प्रतिभाग करने का सुनहरा अवसर मिला जहां इन्होंने महिलाओं के हाथ के रिंग, कान की बाली व गले के हार में ब्लैक पॉटरी उत्पाद को कैसे पिरोया जा सकता है, इसको दर्शाया।

प्रोत्साहन मिलने के बाद ’काबिश’ (तरल काली मिट्टी) नाम से ज्वेलरी की ब्रांड लांच किया। एक अलग तरह की डिजाइन वाले आभूषण की पहचान बनते देर नहीं लगी। नतीजा 31 जनवरी को जीओ गार्डन मुंबई में आयोजित लक्मे फैशन वीक में चयन कर लिया गया, जहां रैंप पर एक से एक एक लगभग 25 मशहूर मॉडलों ने आभूषणों को पहन कर रैंप पर कैटवॉक किया। मॉडल सपना भवानी व शो-स्टॉपर कबीर चौधरी ने काफी तारीफ की।

जयपुर के ज्वेलरी बाजार में आभूषण के शिल्पकार (कारीगर) पारुल अग्रवाल द्वारा डिजाइोनग के साथ ब्लैक पॉटरी के छोटे से छोटे उत्पाद को महिलाओं के हार व रिंग सहित अन्य आभूषणों में लगाती हैं। दिल्ली के निमई ज्वेलरी मार्केट में इसकी अधिक मांग हैं, जहां से देश के विभिन्न प्रांतों के अलावा विदेशों के खरीदार आते हैं। पुश्तैनी कारोबार से जुड़े निजामाबाद के हुसैनाबाद निवासी एवं राज्य दक्षता व राज्य हस्तशिल्प पुरस्कार से सम्मानित शिवरतन प्रजापति, महेंद्र प्रजापति एवं रामजतन प्रजापति आभूषणों में लगाने के लिए ब्लैक पॉटरी के छोटे उत्पाद को बनाते हैं।


पारूल का कहना है कि अपने जनपद के विश्व प्रसिद्ध ब्लैक पॉटरी उत्पाद को एक अलग मार्केट उपलब्ध कराने के लिए इस दिशा में कार्य शुरू किया। आइआइसीडी संस्था ने उत्साहित किया तो कोलकाता के इंडिया स्टोरी में आयोजित क्राफ्ट मेला और फिर मुंबई में आयोजित लक्मे फैशन वीक में शामिल होने के बाद उत्साह काफी बढ़ा है। आभूषणों के माध्यम से ब्लैक पॉटरी उत्पाद को विशेष बाजार व पहचान दिलाने के लिए प्रयास जारी रहेगा। स्थानीय लोग इसमें सहयोग भी कर रहे हैं।

BY- RANVIJAY SINGH