
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख पदों पर चुनाव कराने का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार चुनाव के लिए समय कम दिया गया है। चुनाव संबंधी प्रक्रिया पांच दिन में पूरी होगी। 8 जुलाई को नामाकंन व 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा। उसी दिन मतगणना भी होगी।
बता दें कि जिलें में ब्लाक प्रमुख की 22 सीटें है। जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के समय से ही राजनीतिक दल ब्लाक प्रमुख के चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए है। सपा ने ब्लाक प्रमुख की दस सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित किया है। बाकी के 12 सीटों के लिए अभी उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है। यह अलग बात है कि संभावित दावेदार मैदान में डटे हुए है।
भाजपा और बसपा ने अब तक एक भी उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। जिससे दावेदारों के बीच उहापोह की स्थिति है। इसी बीच सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। ब्लाक प्रमुख का चुनाव 8 जुलाई से 10 जुलाई के बीच होगा। जारी के अनुसार ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए आठ जुलाई को नामांकन किया जाएगा। उसी दिन नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। नाम वापसी नौ जुलाई को होगी। 10 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतगणना कराई जाएगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गयी है।
BY Ran vijay singh
Published on:
05 Jul 2021 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
