
आजमगढ़ सड़क हादसा
आजमगढ़. दीदारगंज थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव के समीप सोमवार की देर शाम विदेश से वतन लौटे युवक की घर वापसी के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार अधेड़ की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। इस हादसे में चालक व महिला तथा विदेश से घर लौट रहा युवक सभी बाल-बाल बच गए।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी विश्वनाथ पुत्र अंतू का पुत्र नंदलाल जीविकोपार्जन के लिए विदेश रहता है। सोमवार को दिन में वह हवाई मार्ग से अपने वतन लौटा। उसको घर लाने के लिए पिता विश्वनाथ ने बोलेरो वाहन रिजर्व किया और परिजनों के साथ बाबतपुर हवाई अड्डे पर पहुंचे। नंदलाल को लेकर सभी वापस लौट रहे थे।
सोमवार की देर शाम तेज रफ्तार बोलेरो हैदराबाद गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। इस दुर्घटना में बोलेरो सवार विश्वनाथ (56) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इसी परिवार के लक्ष्मण (10) पुत्र अमृतलाल व राहिल (12) पुत्र बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में विदेश से घर लौटे नंदलाल, बोलेरो चालक सहादुर पाल तथा एक अन्य महिला तीनों बाल-बाल बच गए। दुर्घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर दुर्घटना के बाद वाहन छोड़कर ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है। इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
BY- RANVIJAY SINGH
Published on:
09 Oct 2018 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
