28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी से विवाद के बाद बसपा नेता ने गोली मारकर की आत्महत्या

पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से मामूली विवाद के बाद बसपा नेता ओमप्रकाश पासवान से लाइसेंसी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

2 min read
Google source verification
ओमप्रकाश पासवान

ओमप्रकाश पासवान

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. देवरिया जिले के जगदीशपुर गांव में पारिवारिक विवाद क्षुब्ध बसपा नेता ने गुरुवार की रात कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके से लाइसेंसी पिस्टल बरामद कर लिया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक शराब पीने के कारण उनका पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों से विवाद हुआ था। इसके बाद गुस्से में आकर यह कदम उठाया है।
पत्नी से हुआ था विवाद

देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश पासवान की गिनती क्षेत्र के कद्दावर नेताओं में होती थी। उन्होंने राजनीति की शुरूआत ग्राम प्रधान से चुनाव से किया था। वे गांव के प्रधान भी चुने गए थे। गुरुवार की रात वह चार दिन बाद घर लौटे थे। घर पहुंचते ही किसी बात को लेकर उनका पत्नी से विवाद हो गया। परिवार के लोग भी पत्नी के पक्ष में बोले तो उन्हें नागवार लगा और वे अपने कमरे में चले गए। इसके बाद परिवार के लोग भी भोजन के बाद सोने चले गए।

लाइसेंसी पिस्टल से मारी गोली
देर रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे तभी गोली चलने की आवाज सुनकर उनकी नींद टूटी। लोग भागकर ओमप्रकाश के कमरे में पहुंचे तो देखा खून से लथपथ उनका शवप पड़ा था। पास ही उनकी लाइसेंसी पिल्टल पड़ी थी। गोली ओमप्रकाश ने कनपटी पर मारी थी जिसके कारण उनकी तत्काल मौत हो गई।

चार दिन बाद घर लौटे थे ओमप्रकाश
परिजनों के मुताबिक बसपा नेता ओमप्रकाश चार दिन बाद गुरुवार की रात घर आए थे। परिवार के लोगों ने इतने दिन बाहर रहने व शराब पीने का कारण पूछा तो वे नाराज हो गए। हर कोई इस घटना से स्तब्ध था। परिवार के लोगों को अंदाजा नहीं था कि वह इतना बड़ा कदम उठा लेंगे। बसपा नेता की मौत की सूचना पर समर्थकों की भारी भीड़ घर पर जुट गई है। लोगों का कहना था कि वह लोगों के दुख-सुख में खड़े रहते थे। सामाजिक व्यक्ति थे। उन्होंने आखिर किन परिस्थितियों में आत्महत्या की।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी
थानाध्यक्ष गौरीबाजार विपिन मलिक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी। शव के पास से पिस्टल बरामद कर ली गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गोली कनपटी के पास लगी थी। प्रथम दृष्टया पारिवारिक विवाद में गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामले की जांच जारी है।