
प्रतीकात्मक फोटो
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. सीबीएसई बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। टर्म 2 की परीक्षा को लेकर बोर्ड ने समय सारिणी जारी कर दिया गया है। इस बार 10वीं व 12वीं की परीक्षा दो घंटे की होगी। यानि की परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र दो घंटेे में हल करना होगा। वहीं विभागीय स्तर पर परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी गयी है। नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए कड़े प्रबंध किए जा रहे है।
बात दें कि सीबीएसी बोर्ड की प्रथम टर्म की परीक्षा पूर्व में सपन्न हो चुकी है। जिले में 25 हजार से अधिक परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं द्वितीय टर्म की परीक्षा देने की तैयारी कर रहे हैं। परीक्षा का कार्यक्रम बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया है। सीबीएसई बोर्ड के जिला कोआर्डिनेटर व सेंट जेवियर्स हाईस्कूल एलवल के प्रधानाचार्य नीलेश श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड के चलते इस साल 10वीं व 12वीं की परीक्षा बोर्ड की तरफ से दो भागो में बांट कर कराया जा रहा है। जिसमें परीक्षा टर्म एक व टर्म 2 में बाट कर परीक्षा संचालित कराई जा रही है।
टर्म 1 की परीक्षा पूर्व में हो चुकी है। टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू हो रही है। जो 23 जून तक चलेगी। सभी परीक्षाएं सुबह साढे़ दस बजे से साढे़ बारह बजे तक संचालित होगी। सभी परीक्षा दो घंटे की होगी। 10वीं की मुख्य विषयों में 27 अप्रैल को अग्रेंजी 148 की परीक्षा, पांच मई को गणित बेसिक और स्टैंडर्ड कोड 041/251, दस मई को विज्ञान 086, 14 मई को सामाजिक विज्ञान 087, 18 मई को हिन्दी अ002 की परीक्षाएं संपन्न होगी।
इसी तरह 12वीं की मुख्य विषयों की परीक्षा दो मई को हिन्दी कोर 302, सात मई को रसायन विज्ञान 043, 13 मई को अग्रेंजी कोर 301, 20 मई को भौतिक विज्ञान विज्ञान 042, 30 मई को जीव विज्ञान, 044, सात जून को गणित 041 को परीक्षा होगी। परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गयी है।
Published on:
15 Apr 2022 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
