22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh Crime News: बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की मुश्किलें बड़ी, जहरीली शराब मामले में आरोप तय

Azamgarh Crime News: अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल गांव में हुए जहरीली शराब बरामदगी के मामले में फतेहगढ़ जेल में बन्द सपा विधायक रमाकांत यादव पर कोर्ट में आरोप तय हो गया है। बाहुबली विधायक पर इस मामले में गवाही के लिए 27 सितंबर की तारीख तय कर दी गई है।

2 min read
Google source verification
ramaknt.jpg

बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की मुश्किलें बड़ी, जहरीली शराब मामले में आरोप तय

Azamgarh News: आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के माहुल गांव में हुए जहरीली शराब बरामदगी के मामले में फतेहगढ़ जेल में बन्द सपा विधायक रमाकांत यादव पर कोर्ट में आरोप तय हो गया है। बाहुबली विधायक पर इस मामले में गवाही के लिए 27 सितंबर की तारीख तय कर दी गई है। स्पेशल एमपी/ एमएलए कोर्ट में विधायक की यह पेशी फतेहगढ़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई।

जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की हुई थी मौत
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थानाक्षेत्र के माहुल गांव में 21 फरवरी 2022 को जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। घटना के अगले दिन माहुल कस्बे में 4 पेटी मिलावटी शराब बरामद हुई थी। इस मामले में रमाकांत के एक रिश्तेदार रंगेश यादव का नाम आया था। पुलिस विवेचना के दौरान इसमें कुछ महीने बाद विधायक रमाकांत यादव का नाम भी जोड़ दिया गया।

घटना मामले में रमाकांत यादव के वकील ने पुलिस पर सरकार के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया है। रमाकांत के वकील ने कहा कि चूंकि शराब बरामदगी का मामला एक ही है इसलिए एक ही मुकदमा होना चाहिए, जबकि इस मामले में पुलिस ने तीन अलग अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जो सरकार के इशारे पर हो रहा। अधिवक्ता ने कहा कि चूंकि मुख्य आरोपी रमाकांत यादव का रिश्तेदार है इसलिए पुलिस उन पर राजनीतिक संरक्षण का आरोप लगा रही। बाहुबली विधायक रमाकांत यादव ने इन तमाम आरोपों में शामिल होने से इंकार कर दिया है।