26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पत्नी ने डांटा तो पति बेटी लेकर कूद गया ट्रेन से नीचे, दोनों की मौत

ट्रेन में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया। पत्नी ने चलती ट्रेन में पति को डांट दिया। इससे नाराज होकर पति अपनी 3 साल की बेटी को गोद में लेकर ट्रेन से कूद गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. बिहार के दरभंगा जिले से दिल्ली जा रहे दंपति के बीच ट्रेन में विवाद हो गया। पत्नी ने पति को डांट दिया। इससे नाराज होकर युवक अपनी 3 साल की बेटी को गोद में लेकर वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र स्थित बहेड़वा हाल्ट के पास ट्रेन से नीचे कूद गया। घायल पिता-पुत्री को लोग अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गई।

बिहार से दिल्ली जा रहा था परिवार
बिहार प्रांत के दरभंगा जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी 34 वर्षीय हीरा अपनी पत्नी 29 वर्षीय जरीना बेगम व 3 साल की बेटी रोजी के साथ स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से दिल्ली से दरभंगा के लिए जा रहा था।

ट्रेन वाराणसी जिले के मिर्जामुराद क्षेत्र के बहेड़वा हॉल्ट के पहुंची तभी हीरा अपनी तीन साल की बेटी को लेकर ट्रेन से कूद गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद जरीना ने चेन पुलिंग कर अपने भाई के साथ ट्रेन से कूद गई। इस दौरान दोनों को मामूली चोटें आई।

इसे भी पढ़े- पति ने पार की हैवानियत की हद, बेटी पैदा हुई तो पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाल दी लाल मिर्च, ग्रामीणों ने दीवार तोड़कर बचाया

अस्पताल ले जाते समय पिता-पुत्री की मौत
स्थानीय लोगों की सूचना पर मिर्जामुराद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भेजा। अस्पताल पहुंचने से पहले ही दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के भेज दिया है।

पत्नी से विवाद के पति ने उठाया खौफनाक कदम
ट्रेन में मौजूद यात्रियों के मुताबिक हीरा कुछ मंदबुद्धि का लग रहा था। वह ट्रेन में अजीब हरकत कर रहा था, जिससे उसकी पत्नी जरीना बेगम ने अपने पति की डांट दिया था। इसके वह नाराज हो गया और चंद मिनट बाद ही बेटी को लेकर ट्रेन से कूद गया। किसी को मौका भी नहीं मिला कि उसे पकड़ सके।