कौशांबी जिले में जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे को नदी किनारे फेंक दिया गया। कुत्तों के झुंड ने बच्चे को नोंचकर मार डाला। बच्चा किसका है जांच जारी है।
कौशांबी जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां जन्म के बाद एक नवजात बच्चे को नदी के किनारे फेंक दिया गया। आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोंचकर मार डाला। पुलिस बच्चे को फेंकने वाले की तलाश में जुटी है।
कौशांबी के धमावां क्षेत्र की घटना
कौशांबी जिले में किसी ने बच्चे को जन्म के बाद कपड़े में लपेटकर रामपुर धमावां गांव के पास नदी के किनारे फेंक दिया। आवारा कुत्तों ने बच्चे को नोचकर मार डाला। वहीं खुले में पड़े होने के कारण शव पर चीटियां लिपटी हुई थी।
कमलेश की पड़ी बच्चे के शव पर नजर
धमावां गांव निवासी कमलेश मंगलवार की सुबह नदी किनारे गए थे तभी उनकी नजर नवजात के शव पर पड़ी। कमलेश ने इसकी जानकारी पास में ही चाय पान की दुकान चलाने वाले छेदीलाल को दी। छेदीलाल ने गांव के चौकीदार अजय कुमार के साथ ही डायल-112 पर घटना की सूचना दी।
चौकीदार ने दर्ज कराई एफआईआर
चौकीदार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बच्चा फेंकने वाले दंपति की तलाश जारी है।
बच्चे की मौत पर क्या कहती है पुलिस
थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव पर जानवर के काटने का जख्म पाया गया है। मामले की विवेचना जारी है। यह प्रयास किया जा रहा है कि उस दंपती का पता लगाया जा सके जिसने बच्चे को फेंका है।