इस मासूम की आंख से आंसू की जगह निकलता है खून, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान
आजमगढ़. यहां 13 साल का एक मासूम चर्चा का विषय बना हुआ है। इस मासूम की आंखों से आंसू की जगह खून निकलता है। ऐसा क्यों होता है यह अब भी अबूझ पहेली बना हुआ है। कारण कि परिवार के लोग तमाम जांचे करा चुके है लेकिन चिकित्सक किसी निष्कर्ष तक नहीं पहुंच सके है। यह बालक चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोग इसे बीमारी तो कुछ चमत्कार मान रहे हैं। परिवार के लोग परेशान हैं कारण कि उनकी आर्थिक स्थित बहुत अच्छी नहीं है।
शहर कोतवाली क्षेत्र के हीरापट्टी मोहल्ला निवासी रविप्रकाश द्विवेदी का 13 वर्षीय पुत्र शिखर देखने में पूरी तरह स्वस्थ्य है। रविप्रकाश दिवेद्वी और उनकी पत्नी ममता दिवेद्वी प्राइवेट नौकरी कर किसी तरह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
बता दें कि, तीन वर्ष पूर्व शिखर को तेज बुखार हुआ और उसके बाद उसकी आंखों से खून निकलने लगा। घबराए परिजन मासूम शिखर को चिकित्सक के पास ले गये। चिकित्सक ने ढेर सारी जांच करायी लेकिन जांच में कोई बीमारी नहीं निकली।
बेटा ठीक हो जाय इसके लेकिन माता पिता ने वाराणसी से लेकर पीजीआई लखनऊ तक उसका उपचार कराये, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कारण कि आज तक चिकित्सक इस निष्कर्ष पर ही नहीं पहुंच सके हैं कि उसे बीमारी क्या है और अगर कोई बीमारी नहीं है तो उसकी आंख से खून निकलता कैसे है।
परिजन तीन सालो से लगातार शिखर का इलाज करा रहे और अब उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो चुकी है। शिखर के पड़ोसी भोजपुरी फिल्म अभिनेता संतोष श्रीवास्तव का कहना है जब इस बारे में उन्होंने सुना तो उन्हें यकिन नहीं हुआ लेकिन देखने के बाद वे हैरत में पड़ गए। उनका कहना है कि, इनकी आर्थिक स्थिति उतनी अच्छी नहीं है कि वह किसी बड़े अस्पताल में बच्चे का इलाज करा सके। इनकी मदद के लिए सरकार को आगे आना चाहिए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसपी तिवारी का कहना है कि, सारी जांच के बाद भी सब नॉर्मल निकलना एक अजीब सी बात लगती है। हो सकता है कि कोई चीज है जो बहुत बारिक है और मिस कर जा रही हो। खून निकलने का कारण जांच से ही स्पष्ट हो सकता है।
input- रणविजय सिंह