17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भूमि विवाद में चली लाठियां, चार जख्मी

बरदह क्षेत्र के सेंदुरी ग्राम की घटना

2 min read
Google source verification
भूमि विवाद में चली लाठियां, चार जख्मी

भूमि विवाद में चली लाठियां, चार जख्मी

आजमगढ़. बरदह थाना क्षेत्र के सेंदुरी गांव में रविवार की सुबह भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदार आपस में भिड़ गए। मौके पर जमकर लाठी-डंडे चले। इस घटना में एक पक्ष की दो महिलाओं समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों का ईलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।


बरदह क्षेत्र के सेंदुरी ग्राम निवासी रामजियावन व उनके पट्टीदार के बीच भूमि संबंधी विवाद चल रहा है। रविवार की सुबह इसी बात को लेकर शुरू हुई कहासुनी दोनों पक्षों के बीच मारपीट में बदल गई। इस घटना में एक पक्ष के रामजियावन (60) पुत्र मिट्ठू राम, बहादुर (58) पुत्र रमई, लालदेई (45) पत्नी हरिलाल तथा राधिका (40) पत्नी जवाहिर घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को उपचार के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। चिकित्सक द्वारा रेफर कर दिए जाने पर सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के संबंध में घायल पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में हमलावरों के खिलाफ तहरीर दे दी गई है।

प्रतिबंधित मांस बरामद, एक गिरफ्तार


पकड़े गए आरोपी ने पुलिस पर किया हमला


आजमगढ़. निजामाबाद थाने की पुलिस ने शनिवार की भोर क्षेत्र के बड़हरिया गांव में छापेमारी कर गोमांस के कारोबार में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने मौके से एक कुंटल प्रतिबंधित मांस तथा पशुवध में प्रयुक्त औजार भी बरामद किया है। पुलिस की पकड़ में आए व्यक्ति ने पुलिसकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया संयोगवश कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। निजामाबाद थाने पर तैनात उपनिरीक्षक त्रिलोकीनाथ पांडेय शनिवार की भोर में मुखबिर की सूचना के आधार पर क्षेत्र के बड़हरिया गांव में पुलिस टीम के साथ छापेमारी की।

इस दौरान गोवंश का वध कर मांस एकत्र कर रहे लोग पुलिस देख भागने लगे। घेरेबंदी कर पुलिस ने बड़हरिया ग्राम निवासी गोमांस कारोबारी अलीशेर पुत्र मोहम्मद इमरान को धर दबोचा जबकि एक अन्य गोमांस कारोबारी मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि गिरफ्त में आए आरोपित ने पुलिस टीम पर पशु वध में प्रयुक्त औजार से हमला किया लेकिन गनीमत यह रही कि कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ। इस मामले में गिरफ्तार आरोपी अलीशेर सहित दो लोगों के खिलाफ निजामाबाद थाने में सुसंगत धाराओं के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

By- रणविजय सिंह