17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्राम प्रधान व कोटेदार पक्ष भिड़े 

अहरौला क्षेत्र के भैंसासुर गांव के प्राथमिक विद्यालय राशन कार्ड का सत्यापन के लिए बुलाई गई खुली बैठक में ग्राम प्रधान व कोटेदार पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Dec 29, 2016

two side fight,

two side fight,

आजमगढ़. अहरौला क्षेत्र के भैंसासुर गांव के प्राथमिक विद्यालय राशन कार्ड का सत्यापन के लिए बुलाई गई खुली बैठक में ग्राम प्रधान व कोटेदार पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। मौके पर जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले गई।

भैंसासुर गांव के प्राथमिक विद्यालय पर बुधवार दोपहर क्षेत्रीय आपूर्ति निरीक्षक की उपस्थिति में ग्रामीणों को राशनकार्ड के सत्यापन के लिए बुलाया गया था। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा कोटेदार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जा रही थी। यह बात कोटेदार समर्थकों को नागवार लगी और मौके पर हाथापाई होने लगी।

वहां मौजूद ग्राम प्रधान ने जब विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और दोनों पक्षों में लात-घूंसे चलने लगे। मारपीट में ग्राम प्रधान हरिश्याम तथा कोटेदार शीतला प्रसाद सहित कई लोगों को चोटें आई। घटना की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्राम प्रधान व कोटेदार सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। घटना के बाबत दोनों पक्षों की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।

ये भी पढ़ें

image