27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंडित छन्नू मिश्र के गांव हरिहरपुर जाएंगे सीएम योेगी, आइटीआई में करोड़ों की परियोजनाओं का करेंगे लोकापर्ण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 अक्टूबर को आजमगढ़ आएंगे। इस दौरान वे जहां आइटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं करोड़ो रुपये की परियोजनाओं का लोकापर्ण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी पंडित छन्नूलाल मिश्र गांव हरिहरपुर भी जाएंगें।

2 min read
Google source verification
cm_visit_in_azamgarh_04_october_2024_yogi_will_visit_chhanu_mishra_village_hariharpur_1.jpg

पत्रिका न्यूज नेटकर्व
आजमगढ़. लोकसभा उपचुनाव के बाद सीएम योगी 4 अगस्त को पहली बार आजमगढ़ आ रहे है। सीएम योगी इस दौरान जहां आइटीआई मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे वहीं करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकापर्ण करेंगे। इसके बाद सीएम पंडित छन्नू मिश्र के गांव हरिहरपुर जाएंगे वहां से वापसी में कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। सीएम के आगमन की तैयारियां पूूरी हो गई है। माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कुछ नहीं परियोजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं।

प्रोटोेकाल के मुताबिक सीएम योगी 11.30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर पहुंचेंगे। यहां से सीएम का काफिला सीधे 11.45 बजे आइटीआई मैदान पहुंचेगा। आइटीआई मैदान में सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.45 बजे पंडित छन्नू लाल मिश्र के गांव हरिहरपुर जाएंगे। यहां सीएम गांव को सांस्कृतिक केंद्र बनाने के लिए शुरू किए गए प्रयासों को देखेगे तथा लोगों से मुलाकात करेंगे। हरिहरपुर में आधे घंटे रूकने के बाद सीएम योगी सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेगे। यहां वह अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसके बाद 3.45 बजे सीएम योगी वाराणसी के लिए रवाना होे जाएंगे। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। सीएम योगी आईटीआई मैदान में ही 31 परियोजनाओं का लोकार्पण व 24 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

विभागीय सूत्रों के मुताबिक सीएम योगी आजमगढ़ आगमन पर आईटीआई मेंहनगर, मार्टीनगंज, आजमगढ़-दोहरीघाट मार्ग से चन्नी का पुरा संपर्क मार्ग, मुबारकपुर जीयनपुर मार्ग से बेरमा कोटवा संपर्क मार्ग, बूढ़नपुर-दीदारगंज-मेंहनाजपुर औंड़िहार मार्ग, शाहगंज अकबरपुर मार्ग के धुधुरी मार्ग से नरवारी संपर्क मार्ग, बागबहार नहर की पटरी होते हुए सदरपुर बरौली तक मार्ग, नंदाव से टिकरिया पसियान बस्ती संपर्क मार्ग, आजमगढ़-वाराणसी मार्ग से अदरसपुर यादव बस्ती मार्ग, कुजियारी चौहान और मुसहर बस्ती संपर्क मार्ग, भुखली संपर्क मार्ग, मारूफपुर हादीअली संपर्क मार्ग, गांगेपुर मठिया रिंगबांध पर तीन स्परों का निर्माण, नवीन राजकीय हाईस्कूल मित्तूपुर, सुरजनपुर, डुभांव, रसूलपुर, फतेहरपुर, खानपुर चंदू और निजामपुर, सीएचसी छांऊ मुहम्मदपुर, कमरावां पेयजल योजना, आसाढ़ा पेजयल योजना, आराजी देवारा नैनीजोर, सोहौली, लहुंआ खुर्द और भीरा पेयजल योजना, लक्षिरामपुर स्थित शिव स्थल पर पोखरे का सुंदरीकरण और पर्यटन विकास कार्य, धरवारा के बढ़ादेव मंदिर और तालाब का सौंदर्यीकरण कार्य तथा ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का लोकापर्ण कर सकते हैं।