22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतराष्ट्रीय खो-खो: आयोजन समिति की बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप

चौंपियनशिप का शुभारंभ ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता तथा समापन लोकसभा अध्यक्ष सुमि़त्रा महाजन करेंगी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

Jun 27, 2016

kho- kho

kho- kho

आजमगढ़. अंतराष्ट्रीय खो-खों प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आयोजन समिति की बैठक अहरौला ब्लाक के नरफोरा स्थित प्रियंका सिंह महाविद्यालय में में हुई। इसमें प्रदेश के सभी जनपद के पदाधिकारी व प्रशिक्षकों ने भाग लिया।

उत्तर प्रदेश खोखो टीम के चेयरमैन डा. राकेश सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश के सारे पदाधिकारियों व खिलाड़ियों का सहयोग जरूरी है। खिलाड़ियों के उत्थान में प्रशिक्षक की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है। सचिव विनोद सिंह ने कहा कि खोखो के उत्थान के हम और हमारा परिवार पूरी तरह से समर्थित है उन्होंने पदाधिकारियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि पदाधिकारियों व खिलाड़ियों के बल पर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे ।

बता दे कि अंतरराष्ट्रीय नेशनल खो खो चौंपियनशिप 2016 के तिथि की घोषणा कर दी गयी। चौंपियनशिप 11 से 15 नवंबर तक आजमगढ़ के अहरौला ब्लॉक स्थित नरफोरा खेलगांव स्टेडियम में आयोजित होगी। इसमें विदेश की डेढ दर्जन टीमो के अलावां देश के सभी प्रांतों से 66 टीमें भाग लेगीं। चौंपियनशिप का शुभारंभ ओलंपिक संघ के जनरल सेक्रेटरी राजीव मेहता तथा समापन लोकसभा अध्यक्ष सुमि़त्रा महाजन करेंगी।

प्रतियोगिता के लिए तैयारियां जोरशोर से चल रही है। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब जिले को चौंपियनशिप के मेजबानी का अवसर मिला है। पिछले वर्ष भी नेशनल चौंपियनशिप नरफोरा स्टेडियम में 13 से 15 जून तक आयोजित इुई थी। उस समय केवल 15 स्टेट की टीमों ने भाग लिया था।

इस बार अतराट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिलने से आयोजक मंडल गदगद है। बैठक में डा.अशोक गुप्ता, डाक्टर जेपी शर्मा, महासचिव विनोद सिंह, संयुक्त सचिव लक्ष्मी कांत शुक्ला , उपाध्यक्ष डाक्टर शुधा तिवारी, बीएन मिश्र, राणा हरिनाम सिंह उर्फ रामसिंह, आलोक पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, प्रिंस सिंह, सोनू सिंह, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image