25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिशन-2022: कांग्रेस ने शुरू की सोशल इंजीनियरिंग, आईटीआई विभाग में सभी जातियों को साधने की कोशिश

-आईटीआई विभाग को मजबूत कर कांग्रेस तैयार करेगी बूथ जीतने का फार्मूला -चुनाव के मद्देनजर लगातार संगठन पर काम कर रही है कांग्रेस

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. लंबे समय से पूर्वांचल में हासिए पर चल रही कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ ही सोशल इंजीनियरिंग के जरिय खुद को खड़ा करने की कोशिश शुरू कर दी है। पार्टी ने जिला, नगर, ब्लाक इकाइयों के गठन के बाद अब आईटीआई विभाग के पदाधिकारियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें सभी जाति के लोगों को साधने का पूरा प्रयास किया गया है। यही फार्मूला कांग्रेस बूथ स्तर पर भी लागू कर रही है।

बता दें कि कांग्रेस पिछले तीन दशक से आजमगढ़ व आपसास के जिलों में जीत के लिए तरसती रही है। पार्टी के ज्यादातर प्रत्याशी जमानत बचाने में भी सफल नहीं रहे हैं। यूपी की कमान राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के संभालने के बाद कांग्रेसियोें में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। कांग्रेसी खुद को खड़ा करने के साथ ही पूरी शिद्दत से भाजपा का विकल्प बनने में जुटे है। चाहे सरकार के खिलाफ आंदोेलन का मामला हो या फिर संगठन को घार देने का कांग्रेसी विपक्षी दलों में सबसे आगे दिख रहे है।

कांग्रेस अब तक जिला, नगर से लेकर ब्लाक तक की ईकाइयों का गठन कर चुकी है। ग्राम कांग्रेस गठन का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया है। इसी बीच रविवार को पार्टी द्वारा आईटीआई विभाग के पदाधिकारियोें के नाम की घोषणा की गयी। मंडल प्रभारी श्यामदेव यादव ने ने बताया कि आईटीआई विभाग में बृजेश पांडेय, राधेश्याम यादव, डा. रामलखन चतुर्वेदी, अशोक वर्मा, ज्ञानमति मौर्या, अंजू सिंह, रेनू भारती समेत 20 लोगों को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है।

वहीं महासचिव पद पर रामचन्द्र यादव, कमलेश यादव, श्यामसुंदर यादव, दशरथ, मोती यादव, संतोष यादव, जितेन्द्र गौड, मुराली समेत 17 को नामित किया गया है। साथ ही सचिव के रूप में योगेन्द्र यादव, जयसिंह यादव, रामकेश यादव, चन्द्रभान यादव, संतोष शर्मा, उमेश यादव, अशोक प्रजापति, मनोर यादव, अनिल यादव, अवधेश यादव, रामशब्द यादव, सुरेश सोनी समेत 18 नये पदाधिकारियों के नाम की घोषणा की गयी है।

मंडल प्रभारी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह पदाधिकारी कांग्रेस के हाथों को मजबूत बनाकर जिले में नया इतिहास लिखने का काम करेंगे। आईटीआई प्रकोष्ठ की एक मंडलस्तरीय बैठक आगामी 7 सितम्बर 11 बजे पार्टी कार्यालय में होगी। इसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।