15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द पूरा होगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण, यूपीडा ने अवमुक्त किया 274.88 करोड़

गोरखपुर को 70, आजमगढ़ को 52 तथा अंबेडकर नगर को मिले 152.88 करोड़ रूपए

2 min read
Google source verification
जल्द पूरा होगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण, यूपीडा ने अवमुक्त किया 274.88 करोड़

जल्द पूरा होगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण, यूपीडा ने अवमुक्त किया 274.88 करोड़

आजमगढ़. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस का निर्माण जल्द पूरा होगा। कारण कि यूपीडा ने इसके लिए 274.88 करोड़ रूपये अवमुक्त कर दिया है। इस लिंक एक्सप्रेस-वे के बनने से पूर्वांचल की यातायात व्यवस्था संदृढ़ होगी। बता दें कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का शिलान्याश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में की थी। इस एक्सप्रेस वे से गोरखुपर को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस-वे की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गयी थी। इसके लिए सर्वे, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। अब यूपीड़ा ने इसके लिए धनराशि भी जारी कर दिया है।

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए यूपीडा द्वारा जनपद गोरखपुर, अम्बेडकर नगर व आजमगढ़ को 274.88 करोड़ रूपये अवमुक्त किया गया है। जिसमें जनपद गोरखपुर के लिए 70 करोड़, जनपद अम्बेडकर नगर के लिए 152.88 करोड़ व आजमगढ़ के लिए 52 अवमुक्त हुआ है।

यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी ने गोरखपुर, अम्बेडकर नगर व आजमगढ़ के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों से ली गयी जमीन का भुगतान 01 माह के भीतर करना सुनिश्चित करें ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही एक्सप्रेसवे के निर्माण कार्य में भी कोई व्यवधान उत्पन्न न हो।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गोरखपुर क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। परियोजना को क्रियान्वयन हेतु 02 पैकेजों में विभक्त किया गया है। पैकेज 1 का निर्माण कार्य 10 फरवरी 2020 से एवं पैकेज-2 का निर्माण कार्य 19 जून 2020 से प्रारम्भ कर दिया गया है। 10 सितंबर 2020 तक 67.97 प्रतिशत क्लीयरिंग एण्ड ग्रबिंग एवं 13.22 प्रतिशत मिट्टी का कार्य पूर्ण हो चुका है।

यह एक्सप्रेस-वे जनपद गोरखपुर में गोरखपुर बाईपास एनएच- 27 ग्राम-जैतपुर के पास से प्रारम्भ होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर जनपद आजमगढ़ में समाप्त होगा। एक्सप्रेसवे की लम्बाई 91.352 किमी है। इस एक्सप्रेस-वे से जनपद गोरखपुर, अम्बेडकरनगर, संतकबीरनगर, आजमगढ़ लाभान्वित होंगे। यह एक्सप्रेस-वे 04 लेन चैड़ा (06 लेन तक विस्तारणीय) तथा संरचनाएं 06 लेन चैड़ाई का बनायी जायेंगी। अब गोरखपुर क्षेत्र भी प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सीधे जुड़ जाएगा।