छुप-छुप के मिलना मिलाना चल ही रहा था कि गांव वालों को इसकी भनक लग गई। रविवार को पौहारी बाबा के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर दोनों प्रेमियों ने सात फेरे लिए। रीतू अपने ससुराल पहुंच ही गई। इस मौके पर पूर्व प्रधान बद्री यादव, मानपुर प्रधान राधेश्याम यादव, पांचू यादव, रामबृक्ष यादव आदि उपस्थित थे।