12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चायनीज राखी पर भारी पड़ रही स्वदेशी राखी, इन राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा

बाजार में 10 रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक के मूल्य की राखियां मौजूद

2 min read
Google source verification
चायनीज राखी पर भारी पड़ रही स्वदेशी राखी, इन राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा

चायनीज राखी पर भारी पड़ रही स्वदेशी राखी, इन राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा

आजमगढ़. डोकलाम के बाद चाइना का विरोध और स्वदेशी के प्रचार प्रसार का असर बाजार पर साफ दिख रहा है। पिछले यह पहला मौका है जब रक्षाबंधन पर्व पर चाइनीज के बजाय स्वदेशी राखी की धूम मची हुई है। ऐसा नहीं है कि बाजार में चाइनीज राखी मौजूद नहीं है। दुकानदारों ने पूर्व की तरह चाइनीज राखी दुकानों पर सजा रखी है लेकिन खरीदार नहीं मिल रहे हैं। देश में बनी स्टोन, मौली, इलेक्ट्रानिक और कार्टून राखियों को बड़े और बच्चे पसंद कर रहे हैं। बाजार में 10 रुपये से लेकर तीन सौ रुपये तक के मूल्य की राखियां मौजूद हैं।


भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे राखी की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ बढ़ती जा रही है। बाजार में राखी की दुकानों पर एक से बढ़कर एक राखियां देखने को मिल रही है। वरायटी में दुकानदारों द्वारा हर उम्र का ध्यान रखा गया है। द़ुकानदारों की मानें तो इस बार राखी के दाम पिछले वर्षों की तुलना में कम हैं। इस बार चाइनीज राखियों की तुलना में लोगों की पसंद देसी राखी बनी हुई है। दुकानों पर नाममात्र की ही चाइनीज राखियां देखने को मिल रही है। लेकिन लोगों का रूझान सबसे ज्यादा देश में बनी राखियों की ओर है। बाजार में 10 रुपये से लेकर तीन सौ रुपये मूल्य तक की राखियां मौजूद हैं। हर कोई अपनी पसंद और क्षमता के अनुसार राखियों की खरीदारी करने में जुटा हुआ है। भेजने के लिए लोग ज्यादातर थाली वाली राखी को ही पंसद कर रहे हैं।

बाजार में उपलब्ध राखी और उनकी कीमत पर गौर करें तो चावलवाली राखी 10 रुपये से लेकर 20 रुपये तक, स्टोन वाली राखी 10 रुपये से लेकर 150 रुपये तक, उडेन डिप्टल राखी 20 रुपये से लेकर 80 रुपये तक, कार्टून राखी पांच रुपये से लेकर 30 रुपये तक में मिल रही है। इसी तरह स्पीनर लाइट राखी 30 रुपये से लेकर 70 रुपये तक, मौली राखी पांच रुपये से लेकर 20 रुपये तक, इलेक्ट्रिक राखी 35 रुपये से लेकर 40 रुपये तक, थाली रक्षा रोल राखी 30 रुपये से लेकर 150 रुपये तक, लुंबा पेपर राखी 10 रुपये से लेकर 50 रुपये तक, फोम राखी दो रुपये से लेकर पांच रुपये तक, रुद्राक्ष राखी पांच रुपये से लेकर 25 रुपये तक, बालाजी के नाम वाली राखी 315 रुपये पीस बाजार में मौजूद है।

राखी विक्रेता राम अवतार कहते है कि इस बार रक्षा बंधन को लेकर लोगों में उत्साह दिख रहा है। बारिश अच्छी होने से किसान भी खुशहाल है। इस लिए बाजार में चहल पहल है। प्रतिदिन लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही है। रक्षा बंधन का दिन नजदीक आने के साथ ही इसमें और बढ़ोत्तरी की संभावना है। उन्होने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इसके रेट गिरे हैं। बाजार में 500 वैरायटी की राखियां उपलब्ध हैं। सस्ती राखियों के प्रति लोगों की रूझान ज्यादा है। इस बार बाजार में चाइनीज राखियों की डिमांड ज्यादा नहीं है।

By- रणविजय सिंह