29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के मुस्लिम टीचर ने प्राइमरी स्कूल को बना दिया देश का ’बेस्ट मॉडल‘ छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में बताता है वैज्ञानिक बातें

शिक्षक दिवस पर देवरिया जिले के शिक्षक खुर्शीद अहमद को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्हेें यह पुरस्कार विज्ञान शिक्षा में नवाचर के लिए दिया जाएगा। खुर्शीद ने छात्रों के व्यक्तिगत आवश्यकताओं के अनुरुप संतुलित रूप से विभिन्न विषयों में शिक्षण संबंधी बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए उन्होंने नए प्रयोग किए जो सफल रहा। विद्यालय के बच्चे कई पुरस्कार जीतने में सफल रहे।

3 min read
Google source verification
बच्चों को विज्ञान की जानकारी देते शिक्षक खुर्शीद अहमद

बच्चों को विज्ञान की जानकारी देते शिक्षक खुर्शीद अहमद

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. यूपी के मुस्लिम टीचर ने उच्च प्राथमिक विद्यालय को देश का ’बेस्ट मॉडल‘ बना दिया। वह नित नए प्रयोग के जरिए छोटे छोटे बच्चों को खेल खेल में वैज्ञानिक बातें बाताते है। खास बात है कि वह बच्चों की बेहतर शिक्षा पर प्रतिवर्ष 20 से 25 हजार रुपये अपने वेतन से खर्च करते हैं। खुर्शीद अहमद उत्तर प्रदेश के एकलौते शिक्षक हैं जिन्हें राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें विज्ञान शिक्षा में नवाचार के लिए दिया जाएगा। वैसे इस मुकाम तक पहुंचने में खुर्शीद को तमाम दुश्वारियों का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। उनके प्रयास का ही फल है कि आज स्कूल के बच्चे कई राष्ट्रीय व राज्य स्तरीय पुरस्कार जीत चुके हैं।

पत्रिका से बातचीत में देवरिया जिले के सोनाड़ी गांव निवासी 36 वर्षीय शिक्षक खुर्शीद अहमद ने बताया कि एमएससी की पढ़ाई कर बेरोजगार थे। बगल के गांव धनौती में शिक्षा मित्र की नौकरी करने गए तो कई तरह के सामाजिक तानों का सामना करना पड़ा। चार साल तक शिक्षामित्र की नौकरी की। उसके बाद वर्ष 2010 में बीटीसी की प्रवेश परीक्षा में भाग लिया और सफल हुए। 2013 में उनकी तैनाती सहायक अध्यापक के रूप में प्राथमिक विद्यालय कौलाचक पथरदेवा में हुई।

इसके बाद 2015 में गणित-विज्ञान विषय की सीधी भर्ती चयन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में तीसरी तैनाती पूर्व माध्यमिक विद्यालय विद्यालय मथुरा छापर तरकुलवा में हुई। तीन वर्ष तक नौकरी करने के बाद 2018 में उच्च प्राथमिक विद्यालय सहवा में तैनाती हुई। यहां उन्होंने बच्चों को विज्ञान की शिक्षा को नए तरीके से पढ़ाने का विचार आया। फिर टीचर्स लर्निंग मटेरियल का उपयोग कर विज्ञान के विभिन्न माडलों को बच्चों के बीच रख कर विज्ञान विषय को रूचिकर बनाया। इसका नतीजा रहा कि स्कूल के कई बच्चों को प्रदेश स्तर पर पुरस्कार मिला।

खुर्शीद बताते हैं कि स्कूल में विज्ञान मॉडल का लैब बनाने में उन्हें हर वर्ष अपने वेतन से करीब 20 हजार रुपये खर्च करना पड़ता है। इससे सैकड़ों बच्चे प्रदेश स्तर पर विज्ञान मॉडल बनाकर आगे बढ़ रहे हैं। खुर्शीद के मुताबिक कक्षा में सामने चटाई पर बैठे बच्चों में उन्हें ईश्वर का वास दिखता है। इसलिए उनको मूर्तरूप देने के लिए पूरी ताकत लगाते हैं। गांव के परिवेश में रहकर लगन पूर्वक किया गया परिश्रम कभी बेकार नहीं जाता। स्कूल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने की हमारी सोच शुरू से रही है।

खुर्शीद के परिवार में पिता ईद मोहम्मद के अलावा पत्नी फातिमा व तीन बेटियां अनिशा, आलिया, आफिया व दो बड़े भाई चांद अली व मजीद अंसारी हैं। पिता किसान हैं, उनका भी सपना आदर्श शिक्षक बनाने का था जो पूरा नहीं हुआ लेकिन खुर्शीद को चयन राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए होने के बाद से परिवार में जश्न का माहौल है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवरिया हरिश्चंद नाथ का कहना है कि हम ही नहीं पूरा जिला गौरवान्वित महसूस कर रहा है। खुर्शीद ने पूरे प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।

खुर्शीद द्वारा किए गए नवाचारों एवं प्रयोगों की सूची--
1- प्रार्थना सभा का प्रभावी उपयोग
2- गति के प्रकार एक सरल विधि से
3- मानव श्वसन तंत्र लो कास्ट मॉडल द्वारा
4- मानव परिसंचरण तंत्र
5- प्रकाश के गुण
6- न्यूटन *****
7- अयस्कों का चुंबकीय पृथक्करण क्रियाशील मॉडल द्वारा
8-न्यूटन क्रैडल से गति और स्थिति ऊर्जा का पारस्परिक रूपांतरण
9- सोलर सांग क्या फैमिली बिंदास है
10- शुष्क सेल की आंतरिक संरचना का अवलोकन
11- पदार्थ की अवस्था प्रयोग द्वारा
12- ग्रेफाइट आओ जाने
13- हीरे की त्रिविमीय संरचना
14- रक्त कणिका एक रोल प्ले विधि से
15- पुष्प के भाग हरबेरियम फाइल द्वारा
16- क्रोमेटोग्राफी रंगों को अलग होते हुए देखना
17- द्रव दाब एवं वायुमंडलीय दाब
18- हम भी सक्षम हैं
19- प्रकाश का परावर्तन
20- जियोबोर्ड
21- सही मिलान करें यौगिक की पहचान करें
22- माथापच्ची एवं चर्चा परिचर्चा
23- यू ट्यूब मैनोमीटर से द्रव दाब की गणना
24- आओ बने कलाम
25- कक्षा मुक्त शिक्षण
26- शैक्षिक भ्रमण
27-प्रयोग द्वारा प्रकाश परावर्तन नियम का सत्यापन
28-इलेक्ट्रोमैग्नेट हमने चुंबक बनाया
29- चुंबकीय बल रेखाएं खींचना
30-अम्ल क्षार परीक्षण
31-लाइट पैटर्न एक अनोखा खेल
32-अपवर्तन प्रयोग द्वारा
33-वायु में ऑक्सीजन है रंगीन पानी क्यों ऊपर चढ़ी
34-सुक्ष्मावलोकन वाह ऐसी है संरचना
35-आईसीटी दीक्षा एप रीड अलांग एप का प्रभावी उपयोग
36-नन्हे हाथों का कमाल
37-जेसीबी क्रियाशील मॉडल
38 -डस्ट क्लिनर
39-फर्स्ट एड बॉक्स
40-सुपर थर्टी क्लास
41-उपचारात्मक शिक्षण
42-ध्वनि को सिर्फ सुने नहीं देखें भी
43-प्रयोग द्वारा पदार्थों का पृथक्करण
44-प्रयोग द्वारा पत्तियों में प्रकाश संश्लेषण की गति का अवलोकन
45- नॉन कांटेक्ट फोर्स
46-प्रयोग द्वारा कंडक्शन
47-विद्यालय परिसर में विज्ञान प्रदर्शनी
48-सीखने के लिए बच्चों को अवश्य देना
49-डिब्बी घुमाओ अंक बनाओ
50-आज का ज्ञान का टॉनिक
51-कॉन्सेप्ट मेपिंग आदि

Story Loader