
लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha by-election) को लेकर सियासी गलियारों में काफी हलचल है। इस बीच बड़ी खबर है कि आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव (Dimple Yadav) के नाम पर मुहर लगा दी है। खबरों की मानें तो पार्टी कार्यकारिणी की एक अहम बैठक हुई। जिसमें डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाने का फैसला लिया गया। बैठक में आजमगढ़ जिले के सभी दस विधायक और पार्टी के कई कद्दावर नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि जल्द ही पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), डिंपल यादव के नाम की घोषणा करने वाले हैं।
सपा, बसपा और भाजपा में कांटे की टक्कर
गौरतलब है कि लोकसभा उपचुनाव के लिए अभी तक सिर्फ बसपा की तरफ से आजमगढ़ सीट के लिए उम्मीदवार के नाम की घोषणा की गई है। ऐसे में अब डिंपल यादव यदि मैदान में उतरती हैं तो ये दिलचस्प होगा। वहीं सपा, बसपा और भाजपा के बीच कांटे की लड़ाई देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि अखिलेश यादव और आजम खान के छोड़ने के चलते आजमगढ़ और रामपुर की लोकसभा सीट खाली हुई है। अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में करहल से विधायक चुने जाने के बाद आजमगढ़ सीट से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही आजम खान ने भी विधायक बनने के बाद लोकसभा की सदस्यता छोड़ दी है। अखिलेश यादव अब विधानसभा में नेता विपक्ष हैं।
23 जून को आयोजित होंगे चुनाव
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही चुनाव आयोग ने आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इन दोनों सीटों के लिए मतदान 23 जून को आयोजित किए जाएंगे जबकि वोटों की गिनती 26 जून को की जाएगी।
Published on:
31 May 2022 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
