28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश के खिलाफ ये BJP नेता लड़ेगा चुनाव, दिल्ली की बैठक के बाद भाजपा नेता ने बताया नाम

टिकट के लिये दिल्ली गए पूर्व भाजपा सांसद रमाकांत यादव निराश होकर लौटे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रमाकांत यादव के नाम पर नहीं माने।

2 min read
Google source verification
Akhilesh yadav

अखिलेश यादव को चाचा शिवपाल ने दिया बड़ा झटका, बालम के 'बल' से मजबूत हुआ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा

आजमगढ़. बीजेपी में टिकट बटवारे को लेकर मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेतृत्व और खुद बाहुबली रमाकांत यादव सीएम योगी की नाराजगी दूर करने में असफल रहे हैं। यही वजह है कि दोबारा दिल्ली बुलाने के बाद भी पार्टी न रमाकांत यादव को टिकट नहीं दिया। रमाकांत यादव दिल्ली से आजमगढ़ के लिए रवाना भी हो चुके है। खुद रमाकांत यादव ने स्वीकार किया है कि अब उन्हें टिकट नहीं मिलना है कारण कि योगी जी उनकों टिकट देने की मुखालफत कर रहे हैं।

बता दें कि बीजेपी में टिकट को लेकर घमासान बढ़ता जा रहा है। खासतौर पर कांग्रेस के चुनाव न लड़ने से दावेदारों की संख्या और बढ़ी है। कारण कि इन्हें भरोसा है कि कांग्रेस का वोट गठबंधन के साथ जाने के बजाय बीजेपी की तरफ शिफ्ट हो जाएगा। जैसा की विधानसभा चुनाव में हुआ था। बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि यहां रमाकांत यादव को प्रत्याशी बनाया जाय लेकिन सीएम योगी आदित्य नाथ किसी भी हालत में रमाकांत यादव को प्रत्याशी नहीं बनने देना चाहते।

प्रदेश संगठन भी रमाकांत के पक्ष में नहीं है। सूत्रों की माने तो प्रदेश से केंद्रीय नेतृत्व को जो सूची भेजी गयी है। उसमें रमाकांत यादव का नाम शामिल नहीं था। इसके बाद भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व राष्ट्रीय अध्यक्ष चाहते हैं कि रमाकांत यादव को ही प्रत्याशी बनाया जाय। यही वजह है कि सीएम योगी द्वारा फिल्म स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ को पार्टी में शामिल कराने के बाद भी शनिवार को रमाकांत यादव को दोबारा दिल्ली बुलाया गया था। दोबारा बुलावा आने के बाद रमाकांत यादव भी आश्वस्त थे कि उन्हें टिकट मिल जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं अब तक पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है और रमाकांत यादव दिल्ली से आजमगढ़ के लिए रवाना हो गये है। बीजेपी सूत्रों की माने तो सीएम योगी ही नहीं बल्कि आजमगढ़ के प्रभारी व डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, सुनील बंसल भी रमाकांत यादव को टिकट देने के पक्ष में नहीं है।

रमाकांत यादव ने फोन पर हुई बात में स्वीकार किया है कि अब उन्हें टिकट नहीं मिलना है। उन्होंने कहा कि योगी जी जीद पर अड़े हैं। दिनेश लाल यादव निरहू को ही पार्टी प्रत्याशी बनाएगी। इसलिए वे आजमगढ़ के लिए निकल गए हैं। वहीं पार्टी के नेता अभी इस मुद्दे पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

By Ran Vijay Singh