
सीएम योगी
आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद थे। जब उन्होंने संबोधन शुरू किया तो केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र किया।
वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रहा वायरल
इसके बाद भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने नए गाने “बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं, माफिया कांप रहे हैं” को सीएम योगी को सुनाया। जब उन्होंने इस गाने को गाया तो मंच पर बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
मुख्यमंत्री ने एसकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा का समय पूरा होने से पहले ही एसकेपी इंटर कालेज मैदान में बनाया गया पंडाल पूरी तरह से भर गया था।
फिर भी लोग आते ही जा रहे थे। तभी अचानक हुई बारिश ने आयोजकों को चिंता में डाल दिया। कार्यक्रम रद्द होने का कयास तक लोगों ने लगाया था। लेकिन निर्धारित समय से 34 मिनट विलंब से सीएम योगी का हेलीकाप्टर एसकेपी में बने हेलीपैड पर उतरा था।
Published on:
04 May 2023 05:01 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
