11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निरहुआ ने सीएम योगी को सुनाया गाना, ‘बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं, माफिया कांप रहे हैं’, फिर मुख्यमंत्री ने दिया ये रिएक्शन

Azamgarh News: भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने नए गाने “बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं, माफिया कांप रहे हैं” को सीएम योगी को सुनाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Dinesh Lal Yadav Nirhua sang a song to CM Yogi Adityanath

सीएम योगी

आजमगढ़ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में आजमगढ़ के भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद थे। जब उन्होंने संबोधन शुरू किया तो केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का जिक्र किया।

वीडियो सोशल मीडिया पर भी हो रहा वायरल
इसके बाद भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने नए गाने “बुलडोजर बाबा चांप रहे हैं, माफिया कांप रहे हैं” को सीएम योगी को सुनाया। जब उन्होंने इस गाने को गाया तो मंच पर बैठे सीएम योगी आदित्यनाथ मुस्कुराते हुए नजर आए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने एसकेपी इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। सीएम योगी आदित्यनाथ की जनसभा का समय पूरा होने से पहले ही एसकेपी इंटर कालेज मैदान में बनाया गया पंडाल पूरी तरह से भर गया था।

यह भी पढ़ें: जज साहेब! मेरे नाम के आगे डॉन-माफिया और बाहुबली न लिखा जाए, मुख्तार अंसारी ने भावुक होकर कोर्ट से लगाई गुहार

फिर भी लोग आते ही जा रहे थे। तभी अचानक हुई बारिश ने आयोजकों को चिंता में डाल दिया। कार्यक्रम रद्द होने का कयास तक लोगों ने लगाया था। लेकिन निर्धारित समय से 34 मिनट विलंब से सीएम योगी का हेलीकाप्टर एसकेपी में बने हेलीपैड पर उतरा था।