25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh Crime News: युवती की मौत के 4 साल बाद डीएनए टेस्ट से हुआ हत्या का खुलासा, जानिए पुलिस ने कैसे किया जांच

फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कोल ककरहटा गांव में 3 सितंबर 2019 को बोरे में बंद युवती की लाश का खुलासा पुलिस ने 4 साल बाद कर लिया है। शव की बरामदगी के 4 साल बाद डीएनए टेस्ट रिपोर्ट की मदद से मंगलवार को घटना का पर्दाफाश किया गया।

3 min read
Google source verification
Varanasi Crime

Varanasi Crime

आजमगढ़ के फूलपुर कोतवाली अंतर्गत कोल ककरहटा गांव में 3 सितंबर 2019 को बोरे में बंद युवती की लाश का खुलासा पुलिस ने 4 साल बाद कर लिया है। शव की बरामदगी के 4 साल बाद डीएनए टेस्ट रिपोर्ट की मदद से मंगलवार को घटना का पर्दाफाश किया गया। इस संबंध में 23 जुलाई 2023 को मृतका के पिता ने चार साल बाद दो लोगों के खिलाफ नामजद अपनी पुत्री की हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में मृतका का प्रेमी और उसका सहयोगी शामिल है, जबकि हत्या में शामिल प्रेमी के पिता की मौत हो चुकी है। पुलिस ने आरोपियों की निशान देही पर मृतका के शरीर के आभूषण और हत्या में शामिल चार पहिया वाहन को बरामद कर लिया है।

DNA टेस्ट से युवती के हत्या का खुलासा, प्रेमी गिरफ्तार


गौरतलब है कि 4 साल पहले 3 सितंबर 2019 को कोल ककरहटा गांव के समीप तमसा नदी के किनारे एक युवती की बोरे में बंद लाश बरामद हुई थी, शव की पहचान न होने से पुलिस ने उसे डीएनए टेस्ट के लिए गोरखपुर लेबोरेटरी भेज दिया था।
घटना की 4 साल बाद 23 जुलाई को फूलपुर थाने के उदपुर निवासी हरिकेश ने थाने में तहरीर दी की 4 साल पूर्व लापता उसकी पुत्री सनम उम्र 28 वर्ष की हत्या कर दी गई कर दी गई है।
उसने सरायमीर थाना के कोलपुर कोकरहटा निवासी अश्विनी और उसके पिता बनारसी पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया।
फूलपुर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने मामले की छानबीन करनी शुरू कर दी ।चूंकि घटना 4 साल पुरानी है इसलिए पुलिस ने मृतका की पहचान के लिए गोरखपुर स्थित प्रयोगशाला में भेजी गई रिपोर्ट के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रयोगशाला में भेजी गई जांच की पुष्टि के लिए माता-पिता का ब्लड सैंपल भी प्रयोगशाला भेजा ।जहां मृतका का और उसके परिजनों की डीएनए रिपोर्ट से मिलान हो सके। मृतका की शिनाख्त उदपुर निवासी हरिकेश की 28 वर्षीय पुत्री सोनम के रूप में हुई।
पुलिस ने हत्या के संदेह के आधार पर कोलपुर ककरहटा निवासी अश्वनी को हिरासत में ले लिया ।पूछताछ में प्रेमी टूट गया और उसने प्रेमिका की हत्या की बात कबूल कर ली।


साथ में उसने बताया कि सोनम अक्सर उसके गांव आती जाती रहती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात अश्विनी से हुई और दोनों में प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। इस बीच अश्विनी के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी परंतु सोनम ने इसका विरोध किया और उसकी शादी टूट गई। शादी टूटने पर अश्विनी और उसके पिता ने सोनम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई ।अश्विनी ने 20 अगस्त 2019 को सोनम को सिधारी थाना क्षेत्र के किराए के मकान में रहने वाले अपने रिश्तेदार के यहां बुलाया और गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में वह अपने पिता और मित्र सचिन की सहायता से शव को बोरे में बंद कर तमसा नदी में फेंक दिया, और उसके बाद अपने मुंबई चला गया ।पुलिस ने उसके दोस्त सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया है। 11 सितंबर 2019 को सोनम के पिता ने फूलपुर कोतवाली में सोनम की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन उसका कहीं भी पता नहीं चल पाया था। हरिकेश ने पुनः 23 जुलाई 2023 को इस मामले में सरायमीर थाना क्षेत्र के कोलपुर ककरहटा गांव निवासी अश्विनी और उसके पिता बनारसी के विरुद्ध पुत्री को भगा ले जाने और उसकी हत्या कर देने का संदेह जताते हुए तहरीर दी थी। इसके बाद हुई जांच में पुलिस हत्यारे तक पहुंच सके।