29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तैयारी से आइए इस अस्पताल, कभी भी हो सकता है कुत्तों से सामना

अस्पताल आवारा पशुओं का अड्डा बन चुका है। खासतौर पर कुत्ते अक्सर लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
जिला मंडलीय चिकित्सालय का ऐसा है हाल, खुलेआम घूमते हैं कुत्ते

जिला मंडलीय चिकित्सालय का ऐसा है हाल, खुलेआम घूमते हैं कुत्ते

अगर आप आजमगढ़ मंडलीय चिकित्सालय उपचार के लिए आते हैं तो सवाधान रहिए। अस्पताल में कहीं भी कुत्तों से मुलाकात हो सकती है। यहां तक कि वे अस्पताल के बेड पर भी आराम फरमाते मिल सकते हैं। स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर है। इसलिए अपनी सुरक्षा आपको स्वयं करनी है।


आवारा पशुओं का अड्डा अस्पताल
मंडलीय चिकित्सालय में दुर्व्यवस्था आम बात है। यहां गाय-बैल भी अस्पताल में घूमते मिल जाते हैं। कुत्ते तो चौबीस घंटे अस्पताल में मौजूद रहते हैं। किसी भी वार्ड में कहीं भी कुत्ते देखने को मिल जाएंगे। कई बार वे लोगों पर हमले भी कर देते हैं।

दो चौकीदार और सुरक्षाकमी के बाद भी यह हाल
अस्पताल में दो चौकीदार तैनात किए गए हैं। दोनों की शिफ्ट में ड्यूटी लगती है। इसके अलावा जब तक अस्पताल चलता है यहां सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहते हैं। इसके बाद भी अस्पताल के वार्ड में कुत्तों का बसेरा है।

यह भी पढ़ेः सर्वेः यूपी में हर 5वीं महिला है मोटापे का शिकार, जानिए क्या है इसकी बड़ी वजह


मरीज के बगल बेड पर सोता मिला कुत्ता
रविवार को कुत्ता वार्ड में बेड पर सोता मिला। उस समय वहां तीन बेड खाली थे। बाकी पर मरीज भर्ती थे। किसी ने उसकी वीडियो बनकार सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन नहीं जागा। आज भी अस्पताल में कुत्ते घूमते नजर आए।


अधिकारी ने क्या कहा?
प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. अनूप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि दो चौकीदार तैनात है। अस्पताल में निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए कुत्ते व अन्य जानवर घुस जा रहे हैं। इस संबंध में चौकीदारों को निर्देश दिया गया है।

यह भी पढ़ेः प्रेमी ने तोड़ी प्रेमिका की शादी तो परिवार ने पीटकर की हत्या

Story Loader