
दुर्दांत अपराधी सुजीत सिंह पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
Azamgarh Crime: आजमगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र के बाग लखरांव पुल के पास शनिवार की भोर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई। इस घटना में दुर्दांत अपराधी सुजीत सिंह उर्फ बकौल के बाएं पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सुजीत कैसे हुआ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक टॉप टेन अपराधी यहां आने वाला है।इस सूचना पर पुलिस अपनी टीम के साथ वहां पहुंच कर घेरे बंदी शुरू कर दी, कुछ देर बाद करतालपुर की तरफ से बागल खरांव पुल की तरफ एक मोटर साइकिल सवार आता दिखा, पुलिस के रोकने पर वह मोटर साइकिल छोड़ कर भागने लगा ,परंतु हड़बड़ाहट में मोटर साइकिल से फिसल कर गिर गया।
इतने में पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेर लिया, अपनी रक्षा के लिए उसने फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी गोलियां दागी जो उसके पैर में लगी, और वह वहीं गिर गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 700 रुपया नगद,देशी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ।
पुलिस को क्या बताया सुजीत
पूछताछ करने पर घायल बदमाश ने अपना नाम सुजीत सिंह उर्फ भकोले पुत्र भगवान सिंह निवासी उकरौड़ा थाना कोतवाली बताया। कहाकि मेरे ऊपर कई मुकदमें हैं। पैरवी में काफी पैसा खर्च होता है। इसलिये आज पैसे के लिए लूट के उद्देश्य से जा रहा था। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 राजकुमार सिंह,उ0नि0 श्री अखिलेश चन्द्र पाण्डेय, कां0 आशुतोष दुबे, का0 विकास सरोज, हे0का0 इमरान. हे0का0 पंकज सिंह, उ0नि0 श्री प्रकाश शुक्ला, का0 प्रदीप कुमार पाण्डेय, आरक्षी अवनीश सिंह, आरक्षी विक्रम सिंह, आरक्षी धर्मेन्द्र कुमार, आरक्षी नीरज कुमार गोंड मुख्य आरक्षी यशवन्त कुमार सिंह शामिल रहे।
Published on:
19 Aug 2023 09:55 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
