
मुख्तार अंसारी व आतिफ रजा
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आाजमगढ़. माफिया मुख्तार अंसारी और उसके परिवार तथा रिश्तेदारों की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रहे है। गाजीपुर जेल में बंद मुख्तार के साले आतिफ रजा को गाजीपुर सीजेएम कोर्ट से सोमवार को जमानत तो मिल गई, जेल से रात में उसकी रिहाई भी हो गई लेकिन बाहर निकलते ही पहले से मौजूद ईडी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आतिफ के अनुरोध पर ईडी ने चंद मिनट के लिए उसे परिवार से मिलने का मौका दिया। इसके बाद उसे अपने साथ प्रयागराज ले गई। जहां उससे पूछताछ जारी है।
मुख्तार अंसारी की पत्नी का भाई आतिफ उर्फ सरजील रजा आपराधिक मामलेे में गाजीपुर जिला कारागार में बंद था। सोमवार को गाजीपुर सीजेएम कोर्ट में आतिफ रजा की जमानत पर सुनवाई हुई। आतिफ के वकील ने कोर्ट को बताया कि पुलिस ने अलग अलग थानों में उसके खिलाफ चार केस दर्ज किए हैं, जो बेबुनियाद हैं। इस मामले में सुनवाई पूरी करनेे क बाद सीजेएम ने आतिफ को जमानत दे दी। देर शाम पुलिस ने रिहाई का परवाना जेल में जमा किया तो जेलर ने रिहाई का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद उसे रात करीब आठ बजे बंदीरक्षकों ने आतिफ को जेल के बाहर छोड़ दिया। वहां ईडी की चार सदस्यीय टीम पहले से मौजूद थी। टीम ने वारंट दिखाते हुए आतिफ को हिरासत में ले लिया। आतिफ के अनुरोध पर ईडी ने बाहर खड़ी पत्नी और परिजनों से उसकी मुलाकात कराई। इसके बाद कार में लेकर ईडी प्रयागराज रवाना हो गई।
गौरतलब है कि माफिया मुख्तार अंसारी के खिलाफ कंपनी बनाकर धन एकत्र करने के आरोप में धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं में ईडी ने केस दर्ज किया है। मुख्तार के अलावा उनके भाइयों, भतीजों, दोनों बेटों, पत्नी और दोनों सालों का नाम भी ईडी की जांच में सामने आया है। मुख्तार अंसारी पहलेे से जेल में बंद है। जबकि हाल में पुलिस ने उसके पुत्र विधायक अब्बास अंसारी को ईडी ने गिरफ्तार किया था। अब सोमवार को ईडी ने मुख्तार अंसारी के साले आतिफ को भी गिरफ्तार कर लिया है। मुख्तार अंसारी की पत्नी का दूसरा भाई अनवर शहजाद भी जिला जेल में बंद है। ईडी दोनों सालों से 18 अक्तूबर को जेल में पूछताछ कर चुकी है। अब आतिफ से प्रयागराज में पूछताछ जारी है। माना जा रहा है कि आतिफ से पूछताछ के बाद कुछ नए खुलासे हो सकते हैं
Published on:
08 Nov 2022 07:39 am
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
