30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC CSE Result 2022: पिता खुद बनना चाहते थे IAS, 3 बार में भी नहीं कर पाए एग्जाज पास, बेटे ने अब हासिल की 18वीं रैंक

UPSC CSE Result 2022: सिविल सर्विस एग्जाम में आजमगढ़ के सिद्धार्थ शुक्ला ने 18 वीं रैंक हासिल की है। पहले IAS उनके पिता बनना चाहते थे पर 3 बार में भी एग्जाम पास नहीं कर पाए थे।

2 min read
Google source verification
msg891835523-20141.jpg

UPSC CSE Result 2022

UPSC CSE Result 2022: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजों की घोषणा मंगलवार को हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सिद्धार्थ शुक्ला ने इस परीक्षा में18वीं रैंक हासिल कर सफलता पाई है।

सिद्धार्थ शुक्ला ने पिता खुद बनना चाहते थे IAS ऑफिसर
अतरौलिया थाना के महादेवपुर गांव के निवासी सिद्धार्थ शुक्ला ने यह सफलता हासिल कर जिले ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। वहीं, 20 सालों से सिद्धार्थ के पिता IAS बनने के सपने को लेकर 3 बार एग्जाम दे चुके हैं।, जिन्हें कामयाबी ना मिलने पर उनके सपनों को पूरा करने के लिए उनका बेटा सिद्धार्थ अब आईएएस बन गया है।

सिद्धार्थ शुक्ला का सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयन होना अपने पिता के सपने को पूरा किया है। पिता शुरू से ही एक IAS बनना चाहते थे पर वो हो न सका। जिस वजह से उन्होंने इसका सपना अपने बेटे को दिखाया और उसको पढ़ाया जिससे वह IAS बन पाए।

तीसरे अटेम्पट में मिली सफलता
सिविल सर्विस एग्जाम में सिद्धार्थ ने 18 वीं रैंक हासिल की है। तीसरे अटेम्पट में सिद्धार्थ को सफलता हाथ लगी है। आपको बता दें कि एक साल पहले सिद्धार्थ का चयन असिसटेंट कमांडेट के पद पर सलेक्शन हुआ था और इस समय हैदराबाद में उनका प्रशिक्षण चल रहा है। सिद्धार्थ की इस सफलता के बाद उनके माता- पिता बेहद खुश हैं।

परिवार में छाई खुशियां
पूरे परिवार और गांव में खुशियां का माहौल है। हर कोई उनके घर आकर पूरे परिवार को बधाईयां दे रहा है। घर पर बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। घर परिवार के लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। जो सपना पिता ने देखा था उसे उनके बेटे सिद्धार्थ शुक्ला ने पूरा कर दिया है। पिता की खुशी उनकी आंखो में देखी जा सकती है। माता-पिता बेहद खुश हैं।

Story Loader