
अखिलेश यादव
गाजीपुर . उत्तर प्रदेश के एक बिरहा गायक को अखिलेश यादव की शान में बिरहा गाने के दौरान योगी मोदी पर तंज कसने और उनके लिये अपशब्द का इस्तेमाल करना महंगा पड़ गया है। शिकायत के बाद बिरहा गायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आरविंद चतुर्वेदी ने बताया है कि आरोपी बिरहा गायक के खिलाफ धारा 141 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला लोकसभा चुनाव के अंतिम यानि सातवें चरण की रात का है। मतदान होने के बाद 19 मई की रात गाजीपुर के कासिमाबाद थानाक्षेत्र के शहबाजपुर गांव में एक शादी थी, जहां बारात के मनोरंजन के लिये पड़ोसी जिले बलिया से बिरहा गायक कलाकार लोक गायक सुरेन्द्र यादव को बुलाया गया था। बारात के मनोरंजन के लिये आयोजित बिरहा को गायक सुरेन्द्र यादव ने राजनितिक रंग में रंग दिया। समाजवादी पार्टी से जुड़े बिरहा गीत सुरेन्द्र यादव ने खूब जमकर सुनाए।
इतना ही नहीं जब लोग पुरस्कार दे रहे थे इसी दौरान बिरहा गायक सुरेन्द्र किसी पर भड़क गए। उसे अपशब्द कहा। समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का गुणगान करते हुए उन्होंने कुछ पिछड़ी जातियों पर भी टिप्पणी की। अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया। सुरेन्द्र यादव यहीं नहीं रुके और जोश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ भी हजारों श्रोताओं के बीच अपशब्दों का प्रयोग किया और कुछ पिछड़ी जातियों को इशारों इशारों में चिन्हित करते हुए सुधर जाने की सलाह तक दे डाली। इस दौरान समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव के समर्थकों ने खूब जमकर तालियां बजायीं।
कुछ लोगों ने सुरेन्द्र यादव के इस प्रोग्राम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर दी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्रीय लोगों में इसे लेकर आक्रोश फैल गया। सुरेन्द्र यादव के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग भी कर दी गयी। तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि सुरेन्द्र यादव ने बिरहा के मंच से खुले तौर पर अपशब्द का इस्तेमाल किया और प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के लिये अपमानजनक शब्द कहे गए।
By Alok Tripathi
Published on:
02 Jun 2019 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
