19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वन मंत्री ने तीन सौ श्रमिकों को वितरित किया साइकिल

कहा- सभी योजनाओं का लाभ उठाएं श्रमिक

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Oct 28, 2016

minister

minister

आजमगढ़. उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (श्रम विभाग) में पंजीकृत श्रमिकों हेतु संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की सबसे महत्वपूर्ण महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुक्रवार को वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा डा.भीमराव अम्बेडकर पार्क में तीन सौ पंजीकृत श्रमिकों को साइकिल का वितरण किया गया।


वन मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि प्रदेश के ऊर्जावान एवं यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा श्रमिकों के लिए जितनी योजनाएं चलायी गयी है, किसी दूसरे प्रदेश में नही चल रही है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच है कि गरीब किसान योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर ऊंचा करें। श्रमिक अपने काम पर समय से पैदल नही पहुंचता था, इसको मद्देनजर रखते हुए मजदूरों को साइकिल देने का कार्य किया गया। उन्होने कहा कि तमाम योजनाएं पंजीकृत श्रमिकों के लिए चलायी जा रही है। सभी श्रमिक योजना का लाभ उठाकर अपना जीवन स्तर सुधारने का कार्य करें।

उन्होने कहा कि लैपटाप वितरण, कन्या विद्याधन वितरण, वृहद स्तर पर किया गया है। ताकि बच्चें इसका उपयोग कर आगे की पढ़ाई आसान बना सकें। उन्होने श्रम विभाग के अधिकारियां, कर्मचारियों से कहा कि पम्पलेट के माध्यम से सभी योजनाओ का प्रचार-प्रसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी करें ताकि अधिक से अधिक श्रमिक पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकें। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि गरीबों के लिए तथा उनके बच्चों के पढ़ाई, दवाई, मकान, विवाह हेतु तमाम योजनाए चला रहे है। सभी योजनाओं का लाभ गांव-गांव मजदूरों को मिलना चाहिए। विधायक आलमबदी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नफीस अहमद आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर पूर्व सांसद नन्दकिशोर यादव, गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष डा.हरिराम यादव, पूर्व प्रमुख विजय यादव, शिशुपाल सिंह, राम प्रवेश यादव, राजेशगिरी, उपायुक्त राजेश कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी डा.जे सिंह, जय शंकर प्रसाद, महंत प्रजापति, सुरेश चन्द्र, श्री कान्त, संदीप आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें

image