21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व बसपा सांसद अहमद अकबर डंपी का बड़ा हमला, कहा- गुजरात में हार के डर से मोदी जी ने घटाई जीएसटी

पूर्व सांसद ने कहा, जब कोई मुद्दा न हो तो बीजेपी को याद आते हैं राम

2 min read
Google source verification
dampi

अहमद अकबर

आजमगढ़. निकाय चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुधीर सिंह पपलू का प्रचार करने पहुंचे अपने बड़बोले पन के लिए चर्चित पूर्व सांसद अकबर अहमद डंपी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि जब मोदी को लगा गुजरात हाथ से निकल रहा है तो जीएसटी को घटा दिया। इन्हें रामलला भी तभी याद आती है जब इनके पास कोई मुद्दा नहीं होता।

अकबर अहमद डंपी ने कहा आजमगढ़ में बसपा के पक्ष में माहौल है बस मैं हवा भरने आया हूं, हम आजमगढ के साथ बिलरियागंज सीट भी जीत रहे हैं। सरायमीर अभी मै जा रहा हूं। विधानसभा चुनाव में बसपा की हार के बारे में पूछने पर कहा कि कि मोदी जी के लोग कहते है कि 20 साल सत्ता में रहेंगे। वर्ष 1970 में जब हमने राजनीति शुरू की तो एक आम चुनाव में इंदिरा जी और संजय भी चुनाव हार गये थे लेकिन ढाई साल बाद वापस आ गये।

जनता पार्टी का सफाया हो गया। यहां की आवाम बहुत महान है। योगी और मोदी फेल हो चुके हैं। जनता ने उन्हें पहचान लिया है। गुजरात माडल पर हमला बोलते हुए कहा कि वहां किसी का विकास नहीं हुआ है अगर विकास किसी ने किया है तो अमित शाह के शहजादे ने। गुजरात में चुनाव है। पहले ही हार का एहसास हो गया। गुजरात चुनाव में हार की सरकार से केन्द्र की मोदी सरकार ने जीएसटी घटाने का फैसला किया है।

लेकिन जनता पर इसका असर होने वाला नहीं है। 20 साल शासन तो दूर गुजरात बचा ले यही बड़ी बात होगी। मुस्लिम मतदाताओं को हासिल करने की सपा और बसपा की होड़ पर कहा कि किसी एक जाति के वोट से हार जीत नहीं होती है। रहा सवाल उलेमा कौंसिंल का तो अहमद रिजवी से पूछिये उलेमा कौंसिल के वही ठेकेदार हैं। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो कोई मुद्दा न होने पर इन्हें राम की याद आती है। ये कहते है आधी रोटी खाएंगे, सीने पर गोली खाएंगे, रामलला हम आएंगे लेकिन तारिख नहीं बतायेंगे।

उन्होंने कहा कि आज केंद्र में मोदी प्रदेश में योगी है, अगर मां का दूध पीया है तो अयोध्या में एक ईट रखकर दिखाये। ये सिर्फ जनता को भ्रम में डाल रहे हैं। जबतक कोर्ट में आम सहमति नहीं बनती अथवा फैसला नहीं होता कोई कुछ नहीं कर सकता।

गोरखपुर में मस्तिष्क ज्वर से सैकड़ो हजारों लोग मर गये योगी जी ने क्या कर लिया। समस्या को देखने के बजाय केरल और गुजरात घूम रहे हैं। विलगेट्स ने कहा है कि इस समस्या का समाधान करगें। सीएम को नहीं फिक्र। फिक्रमंद है एक बाहर का आदमी। फिल्म पदमावती पर विवाद के बारे में पूछने पर कहा कि मैं इतना जानकार नहीं हूं। मेरे भी बाप दादा ठाकुर थे, उस समय योगी और बजरंग दल नहीं था उन्होंने धर्म बदल लिया।