31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाबालिग से छेड़छाड़ में 8 साल बाद कोर्ट ने सुनाया फैसला, दोषी को 4 साल कैद की सजा

आजमगढ़ में नाबालिग के साथ छेड़खानी के मामले में अदालत ने दोषी को चार साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई।

2 min read
Google source verification
saja.jpg

स्कूल के घर लौटते समय छात्रा से छेड़खानी करने के मामले में सुनवाई मंगलवार को पूरी हुई। अदालत ने आरोप सिद्ध होने पर आरोपी को चार साल कैद व 15 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई।

13 फरवरी 2014 की घटना
मुकदमे के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा पैदल स्कूल जाती थी। 13 फरवरी 2014 की शाम साढ़े चार बजे छात्रा स्कूल से घर वापस लौट रही थी। रास्ते में तुरकौली गांव निवासी मोहम्मद रफीक पुत्र इसराइल ने लड़की से छेड़खानी की।

स्थानीय लोगों ने छात्रा को बचाया
आरोपी छात्रा के साथ छेड़खानी कर रहा था तो उसने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे लोग वहां पहुंच गए। उन्होंने आरोपी मोहम्मद रफीक को पकड़कर लड़की को घर भेजा था। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी।

चार गवाहों का हुआ बयान
अभियोजन पक्ष की तरफ से विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार मिश्रा ने पीड़िता समेत चार गवाहों को न्यायालय में पेश किया। दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद अदालत फैसला लिया।

यह भी पढ़ेः युवक ने कबाड़ से बनाई कमाल की छह सीटर बाइक, 10 रुपये में चलती है 160 किमी

पॉक्सो कोर्ट ने सुनाया फैसला
इस मामले की सुनवाई पॉक्सो कोर्ट के जज रवीश कुमार अत्री की अदालत में चल रही थी। मंगलवार को सुनावाई पूरी होने के बाद अदालत ने आरोपी मोहम्मद रफीक को चार वर्ष के कठोर कारावास तथा पंद्रह हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।

यह भी पढ़ेः UP Municipal Elections 2022: बिना लड़े ही मैदान से बाहर हुए कई पहलवान, लाखों रुपया डूबा

सौरभ सक्सेना प्राधिकरण सचिव बने
अपर जिला जज सौरभ सक्सेना को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का नया सचिव बनाया गया है।। इस पद कार्यरत देवेंद्र प्रताप सिंह को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट नंबर-11 बनाया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पद को उच्चीकृत करते हुए इस पद पर अपर जिला जज रैंक का बना दिया गया है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में अपर जिला जज सौरभ सक्सेना ने मंगलवार को सचिव पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया।