27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगार इस योजना का उठाये लाभ 25 लाख ऋण पर मिलेगा 35 प्रतिशत अनुदान

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत बेरोजगारों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए सरकार 25 लाख रुपये तक ऋण उपलब्ध करा रही है। इसमें अनुसूचित जाति के लोगों को 35 प्रतिशत व सामान्य जाति के लोगों को 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. कोरोना काल में बेरोजगारी झेल रहे पढ़े लिखे युवाओं को सरकार ने बड़ा अवसर दिया है। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत ऐसे लोगों को ऋण उपलब्ध कराया जाएगा जिसपर 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। युवओं के लिए अपना रोजगार स्थापित करने का यह बड़ा अवसर है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गयी है।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2021-22 में ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार, परम्परागत कारीगर एवं तकनीकी रूप से अनुभवी युवक/युवतियाँ जो अपना स्वयं का उद्योग स्थापित कर रोजगार पाना चाहते हैं, उन्हें कम व्यवाज पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक लोग 30 जून 2021 तक अपना आवेदन पत्र www.kviconline pmegpe-portal पर kvib के आप्शन में आनलाईन कर सकते है।

आवेदन उपरान्त आवेदन पत्र की हार्ड कापी की एक प्रति समस्त संलग्नकों के साथ जिला ग्रामोद्योग कार्यालय सिधारी, आजमगढ़ में भी जमा करें। योजनान्तर्गत उत्पादन कार्य के लिए 25 लाख तथा सेवा उद्योग हेतु 10 लाख रुपये तक के ऋण का प्राविधान है जो बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, महिला, अल्पसंख्यक, दिव्यांग, भूतपूर्व सैनिक) को 35 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग को 25 प्रतिशत एक मुश्त अनुदान दिया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कमिश्नरी रोड सिधारी आजमगढ़ में सम्पर्क कर सकते हैं।

BY Ran vijay singh