18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी: कृत्रिम अंग से विकलांगों को मिलेगा नया जीवन 

धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस, अपने पैरों पर चल सकेंगे विकालांग

less than 1 minute read
Google source verification

image

Jyoti Mini

May 08, 2016

Handicapped

Handicapped

आजमगढ़. रेडक्रास सोसाइटी की स्थापना दिवस रविवार को जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान रेडक्रास के उद्देश्य पर विस्तार से चर्चा की गयी। साथ ही 20 मई को होने वाले कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम की रणनीति बनायी गयी। कार्यक्रम के पश्चात उपस्थित विकलांगों को ट्राईसाइकिल उपलब्ध करायी गयी।


कार्यक्रम का शुभारंभ हेनरी ट्यूनाट के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। नोडल अधिकारी राजेश कुमार नायक ने कहा कि जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र आजमगढ़ में विभिन्न प्रकार के विकलांगों को चिन्हित कर, उनके प्रमाण-पत्र बनवाने में सहयोग तथा उपकरण उपलब्ध कराया जाता है। साथ ही केन्द्र पर फिजियोथिरेपी, मूक बाधिता, अल्प श्रवणता आदि का उपकरणों द्वारा पुनर्वासन किया जाता है।

विकलांग पुनर्वास केन्द्र (रेडक्रास सोसाइटी) पर आगामी 20 मई को श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से पैर के कटे (घुटने से ऊपर घुटने से नीचे) विकलांगों का परीक्षण एवं कृत्रिम अंग लगाया जायेगा। जिसका पंजीकरण विकलांग जन विकास कार्यालय एवं रेडक्रास भवन पर किया जा रहा है।

श्री नायक ने जनपद के सभी ऐसे विकलांग जिनके पैर कटे हो उन लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कराकर लाभ उठायें। रेडक्रास दिवस पर अथितियों का स्वागत सुरेन्द्र प्रताप राय ने किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, वी. राम, डा. जेपी, डा. आन्नद सिंह, ध्रुव मिश्र शास्त्री, मुन्नू यादव, प्रभाकर राय, डा. वीके सिंह, इंद्रासन सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रभारी सीएमओ डा. परवेज अख्तर तथा संचालन कोषाध्यक्ष कल्याण सिंह ने किया।



ये भी पढ़ें

image