28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब घबराएं नहीं, सरकार उठाएगी बच्चों के दूध व दवा के खर्च की जिम्मेदारी

- जिला प्रशासन ने छह माह से अधिक उम्र के पांच हजार बच्चों के परिवार को किया चिन्हित.

less than 1 minute read
Google source verification
CM yogi

CM yogi

आजमगढ़। अगर आप गरीब है और घर में छह माह से अधिक उम्र का बच्चा है तो उसके दूध और दवा के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब बच्चों के दूध और दवा की जिम्मेदारी सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन उठाएगा। इसकी शुरूआत भी हो गयी है। जिला प्रशासन ने अब तक छह माह से बड़े बच्चों के 5000 परिवार चिह्नित किए हैं। इन्हें तीन दिन में मुफ्त में 400-400 ग्राम के दूध (नेस्ले) का डिब्बा उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि ऐसे जरूरमंदों को चिह्नित करने की जिम्मेदारी लेखपालों को दी गई है। उनके संपर्क के बाद प्रभारी मेडिकल अफसर उस व्यक्ति के घर तक दवा उपलब्ध कराएंगे। चिन्हित सभी बच्चों के परिवार को तीन दिन के भीतर दूध उपलब्ध करा दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति अस्पताल जाने के लिए 102 एवं 108 एंबुलेंस की सहायता ले सकते हैं। राजस्व गांवों में महिलाओं के जनधन खातों में 500 रुपये भेजा गया है। अभी भी कितनी ऐसी महिलाए हैं, जिनके जनधन खाते में बैंक से आधार कार्ड लिंक न होने के कारण पैसा नहीं पहुंचा है। ऐसी महिलाओं को बताया गया है कि कि वे बैंक जाकर अपना केवाइसी उपलब्ध करा दें, जिससे उनके जनधन खाते में 500 रुपये पहुंचाया जा सके।